गुरूग्राम, 4 जून। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘तरू मित्र‘ नामक परियोजना की शुरूआत की जा रही है। इस परियोजना की शुरूआत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश एस पी सिंह तथा जिला कारागार भौंडसी के अधीक्षक द्वारा जिला कारागार भौंडसी से की जाएगी। इस परियोजना के तहत जेल परिसर में कैदियों की मदद से खाद गड्डे तैयार किए जाएंगे। यह परियोजना पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूल के कार्यकारी अध्यक्ष के दिशा निर्देशानुसार शुरू की जा रही है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि जेल के कैदी जो आजीवन कारावास पर हैं, के द्वारा पौधारोपण उपरांत इन पौधों की देखभाल की जाएगी। इस परियोजना के तहत बच्चों के मनोबल बढ़ाने तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ताकि वे पर्यावरण के प्रति अपने नैतिक कत्र्तव्यों को समझ सकें। इस परियोजना का उद्देश्य लोगों का पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व सुंदर वातावरण मिल सके। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गुरुग्राम के सभी चाइल्ड केयर संस्थानों में भी खाद के गड्ढे तैयार किए जा रहे हैं ताकि सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा सके। इस दौरान चाइल्ड केयर संस्थानों में रहने वाले बच्चो को स्वयं द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही, संस्थानों में पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन कर जिला कानूनी सेवाएँ प्राधिकरण, गुरुग्राम के कार्यालय में प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। Post navigation “ल्यूकोरिया” को नजरअंदाज ना करें : डॉ. नितिका शर्मा किसानों के काला दिवस में देवेंद्र बबली कांड का तड़का