-मार्केट कमेटी ने एक्सटेंशन फीस के नाम पर 1 लाख 40 हजार रुपए का नोटिस जारी किया।

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल,3जून। व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल के नेतृत्व में उप मंडल अधिकारी मनोज कुमार से वीरवार को उनके कार्यालय में मिलाकर एक ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल ने उप मंडल अधिकारी को बताया कि ज्ञापन की कॉपी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मार्केट कमेटी के मुख्य प्रशासक पंचकूला भी एक एक कॉपी ईमेल द्वारा उन्हें भेजी जाएगी। व्यापारियों ने उप मंडल अधिकारी को बताया कि 11 जनवरी 2016 को खुली बोली के माध्यम से व्यापारियों स्थानीय नांगल चौधरी मार्ग पर स्थित नई अनाज मंडी में दुकानें ली थी। जिनका पूरा पैसा सरकार के नियम अनुसार जमा करवा चुके है।

बोली लगाते समय उपस्थित अधिकारियों ने कहा था कि शीघ्र यहां पर मार्केट कमेटी का कार्यालय होगा एवं शौचालय, पानी व लाइट की व्यवस्था होगी, लेकिन आज तक सारा कार्य पहले वाली अनाज मंडी में ही हो रहा है। और कमेटी का कार्यालय भी वहीं पर कार्यरत है। बावजूद इसके मार्केट कमेटी के अधिकारियों द्वारा उनको निर्माण ना करने पर नाजायज रूप से एक्सटेंशन फीस के नाम पर मार्केट कमेटी द्वारा 1 लाख 40 हजार रुपए का नोटिस जारी किया गया है। जोकि सरासर गलत है। उन्होंने बताया की मार्केट कमेटी कार्यालय में वे व्यक्तिगत रूप से भी मिले हैं पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला 18 जनवरी 2019 को पत्र व्यवहार किया गया था तब भी हमें इसके बारे में नहीं बताया गया। साल 2017-2018 में मार्केट कमेटी सचिव द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि पुरानी अनाज मंडी नई अनाज मंडी में शीघ्र स्थापित हो जाएगी। जब वहां पर कोई व्यापार शुरू ही नहीं हुआ तो हम अकेले वहां पर दुकान बना कर क्या करते अत: आपसे निवेदन है कि नाजायज रूप से लगाया गया एक्सटेंशन फीस के रूप में 1 लाख 40 हजार रुपए माफ  किए जाए और दुकानें बनाने के लिए 6 महीने की मोहल्लत दिलाई जाए।

कोरोना काल में व्यापारी वर्ग पहले ही आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। नाजायज रूप से लगाया गया शुल्क हटाया जाए। उप मंडल अधिकारी ने व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंगलाल अग्रवाल एवं व्यापारियों की बातें सुनने के उपरांत उन्हें आश्वासन दिया की उनके इस पूरे मामले को उच्चाधिकारियों को भेजकर इसका समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रवक्ता बद्री प्रसाद गर्ग, नवीन अग्रवाल, अनूप कुमार, विजय कुमार बत्रा, रामकुमार, पूसाराम, भोलाराम, रतन लाल बंसल व प्रकाश देवी खेड़ी दुकान खरीदार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!