मोटरसाईकिल पर सवार होकर आभूषण छीनने की वारदात को अन्जाम देने वाले दोनों आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू। आरोपियों द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल व छीने गए आभूषण कुल 09 तौला गोल्ड (04 कङे, 01 चेन, 01 लॉकेट) पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से किए गए बरामद। दिनांक 07.04.2021 को पुलिस चौकी पटौदी रोङ, थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस कन्ट्रोल रुम, गुरुग्राम से एक सूचना मकान नं. 983/22 शिवनगर, गुरुग्राम में मोटरसाईकिल सवारों द्वारा कैलाश देवी नाम की युवती से आभूषण छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी पटौदी रोङ, थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई जहां घटनास्थल पर मौजूद नवीन पुत्र बाबूलाल निवासी गाँव जमालपुर जिला गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 07.04.2021 को यह अपनी मौसी कैलाश देवी W/o शिवदत्त R/o मकान नंबर 983/22 शिव नगर, गुरुग्राम के साथ समय करीब 3:35 PM पर स्कूटी पर सवार होकर जयराधिका ज्वेलर्स से सोने के आभूषण रिपेयर करा कर अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे थे कि पीछे से एक मोटरसाईकिल पर 02 जवान उम्र के युवक अचानक इनके नजदीक रुके और इसकी मौसी कैलाश देवी के हाथ से आभूषण का थैला छीनकर सैक्टर-10 की तरफ भाग गए। इसने उनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण पकड़ में नहीं आए। आभूषण के थैले में 04 कडा सोना, 01 चेन सोना, 01 लॉकेट सोना, 01 नगलोग सोना, 01 मोबाइल फोन व 5000 रुपए नगद थे को नामपता नामालूम मोटरसाईकिल सवार छीनकर भाग गए। इस शिकायत पर थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल पर सवार होकर युवती से आभूषण, मोबाईल फोन व नगदी छीनने की वारदात को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 02 शातिर आरोपियों को कल दिनांक 02.06.2021 को सैक्टर-4/7 चौक, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की हैः- ईश्वर उर्फ भोलू पुत्र रुपचन्द निवासी गाँव धनकोट, थाना राजेन्द्रा पार्क, जिला गुरुग्राम।विनय पुत्र सुभाष निवासी गाँव धनकोट, थाना राजेन्द्रा पार्क, जिला गुरुग्राम। उक्त दोनों आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में पीङिता के हाथ से बैग छीनकर मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग जाने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह नशा करने के आदि है, जिसकी पूर्ति करने के लिए इन्होनें उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया था। आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल व छीने गए आभूषण कुल 09 तौला गोल्ड (04 कङे, 01 चेन, 01 लॉकेट) पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए है। आरोपियों को आज दिनांक 03.06.2021 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation हत्या, लूट, डकैती, अपहरण का अपराधी गुरुग्राम पुलिस टीम ने अवैध हथियारों के साथ किया काबू। केंद्र की ओर से पटौदी में लगाया जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: राव इंद्रजीत