वेद मित्तल, अमित मित्तल व अन्य पर अपराधिक मामले के तहत पर्चा दर्ज

पानीपत – अनाज मंडी प्रमुख व्यापारी मुनीष मित्तल व उनकी पत्नी रिम्पी मित्तल व उनके छोटे भाई अंकुर मित्तल व उनकी मॉं सुनीता रानी पर पानीपत के वेद मित्तल, अमित मित्तल व उनके साथियों द्वारा मुनीष मित्तल के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया और घर में तोडफोड़ की।

मुनीष मित्तल के पिता अतर चंद मित्तल ने बताया कि उनके भाई वेद मित्तल व उसका बेटा अमित मित्तल बड़े-बड़े सरकारी अफसरों की दलाली करते है। वेद मित्तल ने मुझे फोन पर धमकी दी कि उसकी बड़े-बड़े अफसरों के साथ सेटिंग है वह मैंरे को और मेरे परिवार को जान से मरवा देगा और आज उसने अपने साथियों के साथ मेरे एलडीकों घर में घुसकर मेरे दोनों बेटे, बहू व पत्नी पर जानलेवा हमला किया और अश्लील हरकत की। इसकी शिकायत हमेनें पुलिस को भी दे दी है। अतर चन्द मित्तल ने बताया कि वेद मित्तल चण्डीगढ़ के उच्च अधिकारियों के साथ मिल कर व्यापारियों को नाजायज तरीके से तंग करके व्यापारियों से रूपये लेकर अफसरों की दलाली करता है। ऐसे करके वेद मित्तल ने करोड़ों-अरबों रूपये की प्रॉपर्टी बना ली है।

अतर चन्द मित्तल ने बताया कि मुझे व मेरे पूरे परिवार को वेद मित्तल व अमित मित्तल से जान का खतरा है। जबकि सदर थाना सेक्टर 13 व 17 में वेद मित्तल, अमित मित्तल, अमन मित्तल, निर्मला देवी, शगुन मित्तल व अन्य पर धारा 376, 511, 148, 149, 323, 452, 506 एफ आई आर नम्बर 88 दिनांक 02.06.2021के तहत अपराधिक मामले के पुलिस द्वारा दर्ज किए गए है।

error: Content is protected !!