पानीपत, 2 जून 2021, : जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली का किसानों द्वारा विरोध को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संविधान में किसी के साथ भी ज्यादती करने का किसी के पास अधिकार नहीं है। धनखड़ ने कहा कि आंदोलन करने की एक सीमा होती है औऱ ये मर्यादा में रहकर किए जाते हैं। अगर कोई इस मर्यादा को तोड़ता है तो ये आंदोलन बदनाम हो जाते हैं। बता दें कि बीते दिन देर से शाम ओपी धनखड़ पानीपत पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी की स्वतंत्रता का हनन करने का किसी के पास अधिकार नहीं है।

गौर रहे कि कल सुबह करीब 11:30 बजे किसान यूनियन के नेता प्रचार करने के लिए शहर में जा रहे थे तो सिटी थाना के पास विधायक देवेंद्र सिंह बबली व उक्त लोग कार में आ गए। जब किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध करते हुए नारेबाजी कर रहे थे तो विधायक देवेंद्र सिंह बबली अपनी गाड़ी से आए और किसानों को मां बहन की गालियां देने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया।

उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा गाली देने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। उस समय विधायक ने किसानों को कहा वे सरकारी अस्पताल के कार्यक्रम में आएंगे जो करना है कर लेना। किसानों ने कहा कि करीब 2:00 बजे विधायक ने अस्पताल के प्रोग्राम में आए थे, जहां किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने के लिए पहुंचे। जहां विधायक के उक्त लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर किसानों के साथ मारपीट की। जिसमें कुला निवासी सर्वजीत, फतेहपुरी निवासी बूटा सिंह व भोडी निवासी ज्ञान सिंह को चोटें आई है, जो अस्पताल में उपचाराधीन है।

error: Content is protected !!