गुरूग्राम, 2 जून। भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने नर सेवा ही नारायण सेवा को चिरतार्थ करते हुए पटोदी CHC सेन्टर हेल्प डेकस पर जिला सचिव व पटोदी हेल्प डेकस के संयोजक मनोज यादव जनौला , स्नेह लता, दिनदयाल जोनियावास सदस्य जिला कार्यकारिणी ने मास्क, सैनेटाइजर, के साथ साथ फलों का वितरण किया । भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने बताया कि आदरणीय ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, सुखविंदर श्योरायण प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा हरियाणा के आदेश अनुसार ओर विरेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के नेत्रत्व मे जिला गुरुग्राम की चारों विधानसभा में फरूखनगर, पटोदी, ताऊडू,ओर गुरुग्राम में सेवा ही संघठन, मेरा बुथ कोरोना मुक्त, हेल्प डेकस चलाये जा रहे हैं । पटोदी मे भी CHC सेन्टर पर हेल्प डेकस का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ जी ने 29 मई को किया था । उसी दिन से लगातार इस हेल्प डेकस पर आने वाले लोगों को मास्क , सैनेटाइजर बाट कर ओर लोगों को सार्वजनिक स्थानो पर मास्क लगाकर रहे, बिना वजह घर से बहार न निकले, गावों मे सामुहिक हुक्का न पिये, इकट्ठा होकर कुछ दिन तास न खेले आदि कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। विरेन्द्र यादव ने कहा कि आज पटोदी सेन्टर पर वेकसीन लगवाने आई सैकड़ों महिलाओं पुरुषों को पटोदी सेन्टर हेल्प डेकस के संयोजक व जिला सचिव मनोज यादव ने मास्क, सैनेटाइजर ओर फलों का वितरण किया । मनोज यादव जी हमेशा समाज सेवा में बढ चढ कर अपना योगदान देते हैं। चाहे रक्त दान शिविर का आयोजन हो या कोरोना काल मे गरीब , मजदूर व जरूरत मंद लोगों को भोजन की मदद हो सभी मे इन का योगदान सहरानीय रहा है। Post navigation वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों को मिली मंजूरी गुरुग्राम जिला में लाॅकडाउन का रहा सकारात्मक असर, पिछले 32 दिन में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में 33.27 % की आई गिरावट