हांसी ,2  जून । मनमोहन शर्मा

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक एवं रास्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा का अम्बाला एवं जीरकपुर में केक काटकर 56 वा जन्मदिवस  उल्लास के साथ मनाया गया ।

 5 थानाध्यक्ष एवं 15 समाजिक संस्थाओं  सहित 201 पत्रकारों को किया गया पंजाब एवं हरियाणा में तथा बीयूचूअल मीटिंग के माध्यम से सम्मानित  हरियाणा के अम्बाला एवं पंजाब के जीरकपुर रेस्तरां में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक जर्नालिस्ट एसोसिएशन के 22 वा स्थापना दिवस मनाया गया जिस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में यूनियन के  रास्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा दोनो जगह पहुचे जहां पत्रकारो ने गर्मजोशी से कुशवाहा  का स्वागत किया I

 इस कार्यक्रम का आयोजन यूनियन के प्रदेश प्रदेश प्रभारी प्रदीप मसीह गुलाटी ,हरियाणा एवं पंजाब के अतिरिक्त तजिंदर वालिया  एवं राजेश गर्ग तथा  पूरन प्रकाश सैनी  ने स्थापना दिवस पर  पंजाब एवं हरियाणा स्थान पर  आयोजन को सफल बनाते हुए  हरियाणा में 101 पत्रकार  एवं पंजाब में  51 पत्रकारों को  शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही  बूयूच्यूअल मीटिंग के माध्यम से  101 पत्रकारों को  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  ।

 उपरोक्त अवसर पर  अम्बाला जिला के थानाध्यक्ष अम्बाला शहर ,बलदेव नगर ,थाना सदर,थाना नग्गल,व थाना सेक्टर 9 के थानाध्यक्ष को कोरोना कार्यकाल में योद्धाओं की तरह कार्य करने पर  प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है  साथ ही प्रिंट एवम इलक्ट्रॉनिक जर्नालिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला अम्बाला में कोरोना कार्यकाल में काम करने वाली कुल 15 सामाजिक संस्थाओं  के संचालको को भी सममानित किया गया है ।

 इस अवसर पर यूनियन के 23वे स्थापना दिवस और रास्ट्रीय अध्यक्ष  गिरीश चंद कुशवाहा  के जन्म दिवस पर  पंजाब एवं हरियाणा के आयोजन में  अलग-अलग  प्रदेश अध्यक्षों द्वारा केक भी काटा गया है  इस अवसर पर पेजा के रास्ट्रीय अध्यक्ष  कुशवाहा ने कहा है की प्रिंट एवं एलक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत के 14 राज्यो में काम कर अपनी सेवाएं दे रही है उन्होंने कहा कि  आज पत्रकारिता के जगत में हमे  प्रतिदिन बहुत चुनोतियो का तो  सामना करना पड़ता ही था लेकिन  इस कोरोना काल मे सबसे बड़ा योद्धा  अगर कोई है वो पत्रकार है  आज उन सभी  को सम्मान दिया गया जो अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज की सेवा कर रहा है |

 गिरीश चंद कुशवाहा ने  इस मौके पर सरकार से मांग की है कि पत्रकार चाहे वो मान्यता प्रपात है या गैर मान्यता प्राप्त है अगर इस कोरोना काल मे सेवा करते अगर किसी भी पत्रकार की जान जाती है सरकार उस पत्रकार के परिवार को 25 लाख रुपये सहायता प्रदान करे और उसके एक परिवार को सरकारी नोकरी दे कुशवाहा जी ने आज सभी पत्रकारो और समाज सेवी संस्थओं को समान्नित किया है  ।

इस मौके पर प्रदीप गुलाटी, तजिंदर सिंह वालिया,राजेश कुमार गर्ग यशपाल शर्मा ,और दीपक शांडिल्य और पूरन सैनी ने सम्बोधित किया है

error: Content is protected !!