भारत सारथीी/ कौशिक

नारनौल। हरियाणा तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूएमए) के तहत गांव गहली स्थित शिव मंदिर के समीप बने जोहड़ को मॉडल पोंड का रूप दिया जाएगा। इसके तहत जोहड़ का नवीनीकरण किया जाएगा, जिसके तहत पंचायतीराज विभाग द्वारा जोहड़ की चार-दीवारी बनाई जाएगी और चारों ओर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। इस जोहड़ का सुंदरीकरण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की मौजूदगी में तैयार किए गए सर्वे के आधार पर योजना एस्टीमेट बनाएंगे, ताकि जोहड़ को मॉडल पोंड का रूप दिया जा सके।

यह जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सिकंदर गहली ने बताया कि हरियाणा की जजपा-भाजपा गठबंधन वाली संयुक्त सरकार द्वारा गांवों में जोहड़ का सुधारीकरण किया जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से गांव गहली के जोहड़ को भी इस योजना में शामिल किया गया है और अब दी हरियाणा पोंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथोरिटी (एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूएमए) द्वारा गांव गहली में शिव मंदिर के समीप बने जोहड़ का नवीनीकरण किया जाएगा। सौंदर्यकरण का कार्य पंचायतीराज विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें जोहड़ के चारों तरफ फुटपाथ, गऊघाट व पौडिय़ों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोहड़ के चारों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा, जिसका जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य हरियाणा जोहड़ प्राधिकरण स्कीम के तहत कराया जाएगा।

 सिकंदर गहली ने बताया कि नहर विभाग द्वारा गांव गहली के शिव मंदिर वाला जोहड़ में पानी पहुंचाने के लिए आरसीसी पाइप लाइन दबाई जाएंगी। जिसके लिए सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही बाकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जैसा कि विदित है कि गांव गहली व अन्य कुछ गांवों के जोहड़ों को मॉडल पोंड स्कीम के तहत ये कार्य हो रहे है। गांव के जोहड़ को नहर द्वारा जोडऩे से उसमें पशुओं व पक्षियों के लिए पानी की सुविधा हो सकेगी। साथ ही भूमिगत जल स्तर में भी सुधार हो सकेगा।

सिकंदर गहली ने कहा कि गठबंधन सरकार की यह अच्छी पहल है और गर्मी के सीजन में इस योजना का बड़ा लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा। उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एवं सीएम मनोहरलाल का आभार जताया और बताया कि उनके प्रयासों से प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। सरकार पूरे प्रदेश में एक समान रूप से विकास कर रही है तथा कहीं कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। इस सरकार से सभी वर्ग खुश हैं।

 इस मौके पर गांव गहली में पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता दीवाकर राय, एसडीओ राजकुमार, जेई संजय सिंघल, सिंचाई विभाग की ओर से एसडीओ प्रदीप कुमार, जेई अश्विनी, जेई रवींद्र कुमार के अलावा ग्रामीण जाटसभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, उत्तम सिंह, कश्मीर एडवोकेट, तेजपाल, संदीप आदि मौजद थे।

error: Content is protected !!