कमला को तंग करना बंद करें अन्यथा कैथल में अनिश्चितकालीन धरना देंगी आंगनवाड़ी महिलाएं: बिजारणिया

भिवानी/मुकेश वत्स  

आंगनवाड़ी वर्कर एण्ड हैल्पर यूनियन सदस्यों ने मिटिंग कर संयुक्त रूप से कहा कि यूनियन की कैथल जिला प्रधान कमला दयौरा को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीडीपीओ व सुपरवाईजर द्वारा बेवजह तंग किया जा रहा है। वे अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व लग्र से पूरा करती हैं और यूनियन की जिला प्रधान होने के नाते आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों के पक्ष में आवाज उठाती रहती है। आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि यदि कैथल जिला के अधिकारियों ने नेता कमला दयौरा को तंग करना बंद नहीं किया तो सभी आंगनवाड़ी महिलाएं मिलकर कैथल में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढाण्डा के निवास स्थान पर राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन देंगी।

यह जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हैल्परस यूनियन की भिवानी जिला प्रधान मूर्ति बिजारणिया ने मिटिंग में कही। जिला प्रधान मूर्ति बिजारणिया ने कहा कि हमारी नेता कमला दयौरा आंगनवाड़ी वर्करों एण्ड हैल्परों की मांग को लगातार उठाती रहती है। 29 सितम्बर 2020 में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के कैथल निवास पर 27  दिन धरना चलाया गया था। 29 सितम्बर को मन्त्री के साथ हुई वार्ता में मन्त्री ने कहा कि कमला दयौरा के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। उसके बावजूद अधिकारियों ने रंजिश अनुपस्थित बताकर मानदेय काटा है। कार्यालय में बुलाकर दबाव बनाया जा रहा है कि आप सरकार के  खिलाफ बोलना बंद कर दो और वही जवाब लिखो जो हम आपसे लिखवाना चाहते  है। अन्यथा आपकी सेवाएं समाप्त कर दी जाऐगी। सभी आंगनवाड़ी महिलाओं  ने फैसला लिया है कि यदि कमला दयौरा को तंग करना या मानसिक तौर पर परेशान करना बन्द नहीं किया तो यूनियन को मजबूर होकर महिला एवं बाल विकास मन्त्री के निवास स्थान कैथल पर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठना पड़ेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!