गुरुग्रामः 28 मई –   जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से सामाजिक संगठनों के सहयोग से रैडक्रास भवन में शुरू की गई कम्युनिटी किचन और सूखा राशन के माध्यम से सैकड़ो जरूरतमन्द लोगों को हर दिन रैडक्रास टीम के माध्यम से सेवा दी जा रही है। यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी भवन में ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें लगभग पांच टेबल थोडी-थोडी दूरी पर लगाई गई है। जिस पर विभिन्न खाद्य सामग्री जैसे आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले इत्यादि थे। सभी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार सामग्री उठाते गए जिसके बदले में रैडक्रास सोसायटी द्वारा टीम हाथ जोडकर उनका अभिवादन किया गया और राशन प्राप्त करने वाले भी रैडक्रास सोसायटी की इस अनूठी पहल के कायल हो रहे है।  

उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर रियलिस्टिक एंव रिच ग्रुप के हरिन्द्र सिंह होरा व दीपक सेठी द्वारा नियमित रूप से राशन किट पूर्ण रूप से व सुन्दर तरीके से पैक करके दी जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी की टीम में शामिल कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, अतुल कुमार, आकांक्षा, रजनी कटारिया, सीमा सिंह, कोमल गुप्ता, विनिता पीटर, सुषमा एंव सरोज द्वारा रैडक्रास सोसायटी की ड्रैस पहनकर पूरे समर्पण भाव से वितरण कार्य में लगे है। उपायुक्त ने बताया कि जो  लोग दूर-दराज रहते है, आने में असमर्थ है ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है जिन्हे रैडक्रास सोसायटी की टीम के माध्यम से उनके घर तक जाकर राशन पहुंचाया जाएगा।

जिला उपायुक्त ने सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकताओं, समाज सेवकों से अनुरोध किया कि यदि उनकी नजर में कोई भी जरूरतमंद, बीमार, दिव्यांग आता है तो वे जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के मो0 न0 9416464748 पर सम्पर्क कर सकता है।इस अवसर पर सचिव श्याम सुन्दर के साथ टी आई टीम के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज त्रिवेदी ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण में सहयोग किया।

error: Content is protected !!