20 जून तक बनकर तैयार हो जायेगा लगभग 90 लाख में निर्मित प्लांट I रेवाड़ी,28 मई (पवन कुमार)I आज नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन के प्लांट निर्माण कि नीव रखी I जिला उपायुक,कोसली विधायक लक्ष्मण यादव और होलिस्टर कंपनी के प्रबंधक ने नारियल फोड़ कर किया का शुभ आरम्भ किया I सी एस आर प्रोजेक्ट के अंतर्गत होलिस्टर मेडिकल इंडिया प्लांट का निर्माण कर रही है इस अवसर पर होलिस्टर मेडिकल कंपनी के प्लांट हेड संदीप चोपड़ा, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर रोहित खेत्रपाल,एच आर हेड विक्रम,एच आर रवि,अभिषेक,घनश्याम शर्मा सहित कंपनी के अनेक तकनिकी और गैर तकनिकी कर्मचारी उपस्थित थे I इस प्रोजेक्ट में एस आर ग्रुप भी सिविल कंस्ट्रक्शन में अपना सहयोग दे रही रही है I एस आर ग्रुप के चेयरमैन होडल सिंह ने भी कहा कि उनका कार्य भी समय पर पूरा हो जायेगा I कुल मिलाकर यही देखा जा रहा है कि प्रशासन सहित होलिस्टर मेडिकल ,एस आर ग्रुप भी अपने काम को सही समय पर पूरा करने में समर्थन है I यह प्लांट इतनी ऑक्सीजन तो बनाएगा कि इस करोना काल में ऑक्सीजन कि कमी नहीं आने देंगे और हॉस्पिटल कि जरुरत को पूरा करेंगे I Post navigation भाजपा समर्थक-भक्त दिल्ली पुलिस की नजरों में कानून, संविधान से ऊपर है : विद्रोही स्वंतत्रता सेनानी चै0 चरणसिंह जीवन भर गांव व किसान के हित में लड़ते रहे : विद्रोही