सीईओ सुधीर राजपाल मौके का मुआयना कर दे रहे हैं जरूरी दिशानिर्देश 27 मई, गुरुग्राम। मॉनसून के दौरान शहर में होने वाली जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जीएमडीए की टीम अभी से तैयारी में जुट गई है। इस बारे में जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉनसून के दौरान शहर में होने वाला जलभराव एक प्रमुख समस्या है जिसको रोकना प्राधिकरण की प्राथमिकता है, इसलिए पिछले मॉनसून के अनुभव को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख बिंदुओं को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मौके देखकर आए हैं। समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जीएमडीए गुरुग्राम में मास्टर सर्विसेज को देखता है, उसी लिहाज से जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है। बाकी जलभराव से संबंधित छोटे पैमाने के काम गुरुग्राम नगर निगम भी अपने क्षेत्र में करवाएगा। अपने दौरे का जिक्र करते हुए श्री राजपाल ने बताया कि सनसिटी के पीछे अरावली के नज़दीक निचले इलाको में रोड पर ढलान के रास्ते पानी पहुँचकर जलभराव ना हो, इसके लिए पानी के बहाव को मिट्टी के बांधो से डाई वर्ट करने का कार्य किया जा रहा है। इससे गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित एआईटी चौक पर होने वाले जलभराव को रोक जा सकेगा। इसके साथ ही फरीदाबाद रोड से जेनपैक्ट चौक तक होने वाले जलभराव की समस्या के निदान के लिए उन्होंने डीएलएफ को अरावली स्थित क्रीक संख्या 2 पर रिटेनिंग वॉल बनाने व साथ ही रोड के ऊंचाई वाले हिस्से में एक टेबल टॉप ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए है। शिव नादर स्कूल के नजदीक चल रहे कार्य पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए इसे 15 जून से पहले पूरा करने के निर्दश दिए। सेक्टर 28 के नजदीकी एरिया व शीबा अपार्टमेंट के पास चल रही तैयारियो पर वहाँ के निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जीएमडीए की टीम उनके इलाके में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जो जरूरी बंदोबस्त कर रही है वो सराहनीय है। सीईओ सुधीर राजपाल ने यहां चल रहे कार्यो को 20जून से पहले पूरे करने की निर्देश दिए। सेक्टर 38 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जलजमाव की समस्या का जायजा लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेडियम के अंदर ही बन रहे दोनों रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य 20 जून तक पूरा कर लिया जाए। साथ ही मेदांता रोड से सोहना रोड तक स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाने के प्रस्ताव और स्टेडियम से गुजरने वाली सीवर लाइन के सुधार के अनुमान पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने राजीव चौक से सुभाष चौक तक चल रहे सफाई के एग्रीमेंट को बढ़ाने के निर्देश देते हुए सीवर लाइन से गाद निकलवाने को कहा। श्री राजपाल ने यह भी कहा कि जलभराव की समस्या की बाबत जून के पहले हफ्ते में एक समीक्षा बैठक भी प्रस्तावित है जिस में अभी चल रहे कार्यो के साथ शहर के अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा को जाएगी। Post navigation पुलिस द्वारा 14 पेटी अवैध शराब बरामद कोरोना वैक्सीन की अब तक 6 लाख 49 हजार 671 डोज लगवाकर लोगों ने धारण किया सुरक्षा कवच।