भाजपा गुरुग्राम का वर्चूअल संवाद ज़ूम के माध्यम से जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

गुरुग्राम। वीरवार को भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुरुग्राम के जिला पदाधिकारी मण्डलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मण्डलों के प्रभारी एवं विधानसभाओं के प्रभारियों का एक वर्चूअल संवाद ज़ूम के माध्यम से जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया के अनुरूप वर्चूअल संवाद में कोरोना महामारी के दौरान कोविड-19 से प्रभावित लोगों व अन्य आमजन मानस के लिए भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुरुग्राम से चल रहे सेवा कार्यक्रम जिनमें जिला कार्यालय से चलाए गए हैल्पलाईन नम्बर, ऑक्सिजन गैस मुहैया कराना, सैनिटाईजर एवं मास्क का वितरण एवं सरकारी अस्पतालों में सेवा रसोई के माध्यम से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना आदि की समीक्षा एवं आगामी जनहितकारी कार्यक्रम की रणनीति तय की गई।

वर्चूअल संवाद में जिले के पदाधिकारी मण्डलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मण्डल व विधानसभा प्रभारियों का मार्गदर्शन करते हुए जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने कोरोना महामारी को हराने के लिए व इस महामारी से प्रभावित लोगों की सेवा करने के लिए अनेकों मुख्य बातों को विस्तारपूर्वक समझाया।

श्रीमती कक्कड़ ने जोर देकर कहा कि हिम्मत का हथियार सबसे बड़ा हथियार होता है, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।जूम द्वारा वर्चूअल संवाद से जुडऩे वालों में जिला पदाधिकारियों में जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, महेश यादव कार्टरपुरी, अनिल यादव सरपंच, राजेश अरोड़ा, हर्षवर्धन मित्तल, सोनाली मित्रा, हरबीर अधाना सरपंच, ज्योति डेम्बला, यादराम जोया, सुरेन्द्र गहलोत, दिनेश राघव, सोनिया यादव, प्रदीप जैलदार, जयंती चौधरी, अजीत यादव, जितेन्द्र चौहान, नीरज यादव, रामबीर भाटी, कुलदीप यादव, श्रीचन्द गुप्ता, सुन्दर लाल सरपंच, विधानसभा प्रभारियों में अरुण बंसल, प्रवीन चन्द्र वशिष्ठ, विश्वदीप मल्होत्रा, अनिल गंडास, मंडल प्रभारियों में पवन जांघू, जगदीश अम्बावत, सतपाल राघव, रामचंद्र भारद्वाज, वेदप्रकाश यादव, राजबीर मानेसर, सुरेश प्रधान, हंसराज सैनी, महेन्द्र यादव, विरेन्द्र त्यागी, अनिल यादव बिट्टू, राव रणधीर, एम$ आर$ लारोइया, प्रदीप गुर्जर, मण्डल अध्यक्षों में कृष्ण यादव, अभय चौहान, देवेन्द्र यादव, सुनील कुमार, विरेन्द्र सिंह सरपंच, दौलतराम, रामनिवास, आरुणी शुक्ल, श्रवण आहुजा, नितिन शांडिल्य, अभिषेक गुलाटी, प्रियवर्त कटारिया, गौरव चुघ, मनोज कुमार, मुकेश शर्मा एवं मंडलों के महामंत्री हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!