भिवानी/मुकेश वत्स

ऑटो चालकों व यूनियन के सदस्यों की मीटिंग यूनियन कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजेन्द्र सोनी ने की। उन्होंने बताया कि एक तो लॉकडाऊन के कारण ऑटो चालकों की हालत पहले ही खराब है, उनके परिवार का पालन पोषण मुश्किल से हो रहा है। ऊपर से पैट्रोलियम मंत्री ने पैट्रोल व डीजल के रेटों में भारी बढौतरी कर हमारा जीना दूभर कर दिया है। इसकी हम निन्दा करते हैं।

उन्होंने बताया कि एक तो इस महामारी में जरूरी आवश्यक वस्तुओं दोगुने दामों पर मिल रही हैं ऊपर से से दोहरी मार। भिवानी में लगभग 3 हजार के करीब ऑटो चालक हैं जो फाईनेंस पर हैं, उन्हें रोजाना 300 रूपये की किश्त देनी होती है तथा अपने घर का गुजर बसर भी करना होता है। उन्होंने पैट्रोलियम मंत्री से पांच दिन के अन्दर रेट करने की मांग की। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऑटो रिक्शा यूनियन सिटी किराया 20 रूपये प्रति सवारी करने पर मजबूर होगी।

error: Content is protected !!