भारत सारथी/ कौशिक                                         

 नारनौल 25 मई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला महेंद्रगढ़ की समस्त कार्यकारिणी की बैठक दुलीचंद संघी धर्मशाला में 25 मई को संपन्न हुई। जिला प्रवक्ता संजय गर्ग ने बताया कि इस बैठक में अग्रवाल सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन, आगामी 18 सितम्बर को करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।  अग्रवाल समाज के पितामाह भगवान अग्रसेन के प्ररेणादायी जीवन पर आधारित अग्र-भागवत कथा व मंगलपाठ करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी ने जिला कार्यकारिणी में अधिक-अधिक अग्र-बंधुओं का शामिल करने की बात कहीं। जिला चेयरमैन प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट व जिला अध्यक्ष प्रवीण बंसल सीए ने भी सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा बनाने पर अपने विचार प्रकट किए। जिला महामंत्री कृष्ण कुमार कंछल ने प्रत्येक रविवार को मीटिंग रखकर मंगलपाठ करने का सुझाव दिया।

इस मीटिंग में महिला जिला अध्यक्ष सारिका गर्ग ने भी अग्र- समाज की महिलाओं को बढ़-चढ़कर कर भाग लेकर परिचय सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही व जिला की महिला कार्यकारिणी गठन की रूप रेखा तैयार करने पर सुझाव दिए।
इस बैठक में बजरंगलाल अग्रवाल, प्रधान जिला व्यापार मंडल, बद्रीप्रसाद गर्ग गोलवा वाले, अटेली से मुकेश कुमार गर्ग, इन्द्रलाल कांटी वाले, भुवनेश सिंघल मंत्री, सुरेन्द्र सिंघल संगठन मंत्री अमित गर्ग, नवल किषोर, नंदकिशोर, सुनील मित्तल, अविनाश अग्रवाल, नवीन जैन, आंसू अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर जिला महिला उपाध्यक्ष डा.रजनी गर्ग भी मौजूद थी।

error: Content is protected !!