प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ अशोक दिवाकर के नेतृत्व में चल रहा है कोविड केयर सेंटर

गुरुग्राम-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवा भारती के तत्वावधान में चल रहे कोविड केयर सेंटर में समाज के अग्रणी लोगों का सहयोग बढ़ने लगा है। शनिवार को गुरुग्राम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय दायमा व वरिष्ठ अधिवक्ता सुमन दहिया ने सेंटर का दौरा किया। उन्होंने वहाँ किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सेवा भारती अनुकरणीय कार्य कर रही है।

इससे पूर्व सेक्टर 9 सिधेश्वर स्कूल में सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर पर पहुंचे गुरुग्राम बार एसोसिशन के अध्यक्ष अभय दायमा व वरिष्ठ अधिवक्त सुमन दहिया का सेंटर संचालक प्रसिद्ध  शिक्षाविद व पूर्व वाइस चांसलर डॉ अशोक दिवाकर ने स्वागत किया।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने सेंटर का अवलोकन करते हुए कहा कि सेंटर की सुविधाएं, स्वच्छता व स्वयंसेवकों का सेवाभाव अनुकरणीय है। यहाँ भर्ती कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों  को घर में भी ये सुविधाएं व सेवा मिलना सम्भव नहीं है। यह सब इसलिए हो पा रहा है कि औपचारिकता के लिए नहीं बल्कि यहां समाज सेवा स्वयं की प्रेरणा से किया जाने वाला कार्य है। श्री दायमा के अनुसार आत्मीयता से किए जाने वाले कार्य के सार्थक परिणाम ही सामने आतें है। इस मौके पर उन्हीने सेंटर को सौ छोटे व दस आधे लीटर के सेनिटाइजर के साथ ही दस आक्सिमिटर भी भेंट किए।

सेंटर संचालक डॉ अशोक दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ बीस से अधिक स्वयंसेवक दिन रात सेवा कर रहें है। साथ ही व्यवसायिक नर्स  के साथ डॉक्टर भी उपलब्ध रहतें है। उनके अनुसार ऑक्सीजन बैड के अलावा भोजन की भी पूर्ण व्यवस्था है। यहां आने वाले मरीज को किसी भी परेशानी का सामना न करने पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। कोरोना पीड़ितों को भाप की मशीन भी दी जा रही है। शहर में जरूरत को देखते हुए सीता रसोई भी शुरू की गई है। अन्य अस्पतालों में।भोजन पहुंचाया जा रहा है। राशन की समस्या से प्रभावित  लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने की योजना बन गई है। जल्दी ही राशन सेवा भी शुरू हो जाएगी।
डॉ दिवाकर ने बताया कि इस पुनीत कार्य में समाज सेवकों का सहयोग भी मिल रहा है।

इस अवसर पर अधिवक्ता वीना कुमारी, संदीप अनेजा, आरएसएस विभाग कार्यवाह हरीश कुमार, प्रचारक मोहित, सह संचालक दीपक, शिव डागर, विनोद बजरंगी आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!