कनेडा में रह रहे भिवानी के बेटे ने निभाया माटी का फर्ज, भिवानी में अपने मित्र के पास भेजे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

भिवानी/धामु

 केयर फॉर कॉज फाउंडेशन कनाडा के फाउंडर विकास शर्मा ने रोट्रेक्ट क्लब भिवानी को कोविड-19 के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 मरीजों की सेवा के लिए भेजे हैं। रोट्रेक्ट क्लब भिवानी के प्रधान पवन अग्रवाल एवं प्राकृतिक चिकित्सालय भिवानी के सचिव प्रवीण गर्ग ने भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ की उपस्थिति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिवानी के लोगों की सेवा में उतारे हैं, ताकि जिस भी कोविड पैसेंटे को ऑक्सीजन की जरूरत है तो इनकी सहायता से उनको समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाए और मरीज की जान बच सके।

ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर के लिए रोटरेक्ट क्लब के प्रधान पवन अग्रवाल एवं प्राकृतिक चिकित्सालय भिवानी के सचिव समाजसेवी प्रवीण गर्ग से संपर्क किया जा सकता है। अपनी माटी के लिए फर्ज निभाते हुए कनाडा में केयर फॉर कोज फाउंडेशन के फाउंडर विकास शर्मा ने यह सेवा अपने मित्र समाजसेवी प्रवीण गर्ग व पवन अग्रवाल तक पहुंचाई है। विकास शर्मा भिवानी के गांव हालवास के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में कनाडा में उच्च पद पर कार्यरत हैं। भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कनाडा से पहुंची इस सेवा के चलते  ये 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिले में सैकड़ों लोगों की जान बचाएंगे।

error: Content is protected !!