भिवानी/धामु उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि आज शनिवार को कितलाना टोल प्लाजा पर बैठे 170 किसानों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं कोरोना वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी राजीव प्रसाद के प्रयासों से कितलाना टोल प्लाजा पर धरणारत सभी किसानों ने पहले अपनी सैम्पलिंग करवाई, जिसमें दो किसान कोरोना पॉजिटीव निकले थे। इन किसानों ने खुद को होम आईशोलेट कर लिया था। इसके बाद सभी किसानों ने मिलकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया। शुरू में कुछ किसान इस टीकाकरण का विराध कर रहे थे, परन्तु नोडल अधिकारी के समझाने व कोरोना महामारी की गंभीरता के प्रति जागरूक करने पर वे टीकाकरण के लिए तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि किसानों के इस निर्णय का प्रशासन स्वागत करता है और अन्य टोल प्लाजा पर बैठे किसानों से भी आहवान करता है कि वे भी टीकाकरण अवश्य करवाएं। किसान धरणा स्थल पर टीका लगवाने पश्चात भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के नियमों का पालन अवश्य करें। Post navigation राजनीति का शिकार हुए पीटीआई: पवन लांबा ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए विदेशी संस्था ने बढ़ाए अपने हाथ