गुरुग्राम। दिनांक 22.05.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन के पास कोई ठोस नीति नहीं है।शासन प्रशासन प्रधानमंत्री को गुमराह करके तथा तथ्यों को छुपाकर झूठी वाहवाही लूट रहा है लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में सेक्टर देवीलाल स्टेडियम में अस्थायी कोविड सेंटर का उद्घाटन किया था तथा दावा किया था कि इस कोविड सेंटर में कोरोना मरीज़ों का इलाज आरंभ हो गया है।इस बारे में अख़बारों में भी प्रचार प्रसार किया गया था तथा विज्ञापन भी दिए गए थे लेकिन आज तक भी इस कोविड सेंटर में कोरोना मरीज़ों का इलाज आरंभ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एक ही बारिश ने पूरे शासन प्रशासन की पोल खोल दी है।गुरुग्राम में जगह जगह जलभराव हो गया था तथा सेक्टर 38 देवीलाल स्टेडियम में अस्थायी कोविड सेंटर के चारों तरफ़ भी पानी भर गया था और पूरे गुरुग्राम में घंटों बिजली के कट लगे थे जिससे कोरोना संक्रमित मरीज़ों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि सेक्टर 38 देवीलाल स्टेडियम में अस्थायी कोविड सेंटर आज तक भी आरंभ नहीं हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या छुपाई जा रही है तथा गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत के आंकड़े भी छुपाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन प्रधानमंत्री से सही तथ्य छुपाकर तथा प्रधानमंत्री को गुमराह करके झूठी वाहवाही लूट रहे हैं जबकि धरातल पर आम जनता परेशान है तथा शासन प्रशासन की तरफ़ से कोरोना संक्रमितों को कोई भी सुविधाएँ नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन आंकड़ों की बाजीगरी छोड़कर धरातल पर कोरोना मरीज़ों के लिए ठोस नीति बनाकर कार्य करें ताकि कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पाया जा सके। Post navigation केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मेयर मधु आजाद व अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में कोविड प्रबंधन को लेकर ली ऑनलाइन बैठक