दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

न्यायालय ने आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा 

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । थाना शहर की पुलिस टीम ने कल शाम दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक वासी मौहल्ला जमालपुर नारनौल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ समान बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत नारनौल में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल 20 मई को मौहल्ला मिया की सराय निवासी पुरुषोत्तम ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी वर्कशॉप की दुकान निजामपुर रोड पर है। गत 20 मई को सुबह उसने देखा कि वर्कशॉप का एक शीशा नहीं था। उसने ताला खोलकर देखा तो वर्कशॉप का सामान बिखरा हुआ पड़ा था, जिसमें से कॉपर की तार गायब थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। 

इस सूचना पर थाना शहर नारनौल में अज्ञात व्यक्ति पर चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई। मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने कल शाम चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी दीपक वासी मौहल्ला जमालपुर नारनौल को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को नारनौल के हीरो होंडा चौक से पकड़ कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ समान बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत नारनौल में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान आरोपित से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान जिले में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी खुलासा हो सकता है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!