भिवानी/मुकेश वत्स

बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना आज मंगलवार को 338वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पीटीआई धरने की अध्यक्षता करते हुए नीतू रानी ने कहा कि 6 अक्तबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई मीटिंग में सीएम द्वारा किया गया वायदा दिलाने के लिए पीटीआई द्वारा पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सीएम को उनका किया हुआ वायदा याद दिलाने के लिए अपने खून से पत्र भी लिख चुके है, मगर उन्हे किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं हो रहा।

धरने को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षक संघ से जरनैल सिंह, हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के जिला महाससचिव विनोद पिंकू ने कहा कि हरियाणा सरकार को अपना किया हुआ वायदा पूरा करना चाहिए, क्योंकि पीटीआई की आर्थिक हालत बहुत ही खराब हो रही हैं। अगर सरकार पीटीआई की बहाली नहीं करती है तो इनके समर्थन में और सरकार के विरोध में बड़ा आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

error: Content is protected !!