मानवता की सेवा के लिए आगे आने का किया आह्वान, परेशानियों को जान अधिकारियों से कराया निदान चरखी दादरी जयवीर फोगाट ,17 मई, कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता व पूर्व मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने जिला के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि मानवता सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और सब कार्यकर्ताओं को मिलकर इस महामारी को परास्त करना है। उन्होंने कोरोना पीड़ितों की मदद करने के साथ ही अपने अपने गांव में इसको लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आ रही समस्याओं को जानकर तुरंत संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान करवाया। दादरी के हालातों की चर्चा करते हुए कांग्रेस कोरोना रिलीफ कमेटी के सदस्य राजू मान ने कहा कि कोरोना पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में फिजिशियन की कमी के चलते प्राइवेट अस्पताल में लुटा जा रहा है। यहां तक कि सीटी स्कैन के पांच हजार पांच सौ रुपए लिए जा रहे हैं जबकि रोहतक प्रशासन ने सभी को उन्नीस सौ पचास रुपए से अधिक नहीं लेने के लिए प्रतिबंधित कर रखा है। इस पर पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल से इस पर तुरंत कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल के बाहर निर्धारित रेट का बोर्ड लगाने को कहा ताकि मरीजों से कोई ठगी ना हो सके। डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि कोरोना ने गांव में पैर पसार लिए हैं इसके लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ सेनेटाइज करना बेहद जरूरी है। सोशल मीडिया के जिला प्रभारी सुशील धानक ने कहा कि सरकार का दावा है कि घर में आइसोलेट मरीजों के पास 15 आइटमों की किट पहुंच रही है जबकि वास्तविकता है कि सिवाए दवाई के ऑक्सिमीटर, थर्मामीटर और स्टीमर वगैरा कुछ नहीं पहुंच रहा है। पूर्व चेयरमैन अजित सिंह फौगाट ने प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर सरकार पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवा दे तो उनके यहां चल रहे अस्पताल में चार वेंटिलेटर चल सकते हैं जिससे गम्भीर मरीजों को बचाया जा सकता है। विजय खोरड़ा ने कहा कि गांव में बनाये गए आइसोलेशन सेंटर महज औपचारिकता के लिए घोषित किये गए हैं जिनमें सुविधाएं नाम मात्र की हैं। दिलबाग नीमड़ी ने कहा कि गांव में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ वैक्सीन के काम में तेजी लाने की जरूरत है। सज्जन डांडमा ने अपने स्कूल में आइसोलेशन सेंटर बनवाने की पेशकश की। रामोतार खोरड़ा और रविन्द्र गोपी ने भी अपने सुझाव रखे। Post navigation कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्टेरॉयड का इस्तेमाल न करें कितलाना टोल पर धरने के 144वें दिन भड़के किसानों ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना