चंडीगढ़, मई 18 – हरियाणा पुलिस द्वारा महेंद्रगढ़ जिले में एक कैंटर से 17.12 क्विंटल से अधिक गांजा पत्ती बरामद की गई है। बरामद नशे की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान पुलिस की एक टीम को सूचना मिली थी कि बारड़ा गांव के पास एक लावारिस कैंटर खड़ा है जिसमें नशीला पदार्थ हो सकता है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। शक होने पर वाहन से डिस्पोजेबल ग्लास की पेटियों के नीचे 33 प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए, जिनका वजन करने पर वाहन से कुल 17 किं्वटल 12 किलोग्राम 760 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। मौके से चालक पहले ही फरार हो गया था।

अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मादक पदार्थ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

वहीं डीजीपी हरियाणा श्री मनोज यादव ने महेंद्रगढ़ के एसपी व उनकी समस्त टीम को मादक पदार्थ तस्करों पर की गई कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए कहा कि कोविड महामारी के कठिन समय में एक तरफ जहाँ पुलिस सड़कों पर दिन रात डयूटी करके लॉकडाउन के नियमों की पालना व संक्रमण के प्रसार को रोकने में लगी है वहीं पुलिस के जवान नशे के सौदागरों पर भी लगातार शिकंजा कस रहे हैं।

error: Content is protected !!