भारत सारथी जुबैर खान नूंह सोमवार को आसिफ हत्याकांड को लेकर सैकड़ों युवा नूंह के सिविल अस्पताल पहुंचे। आशीफ को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवाओं ने नूंह बाईपास पर जाम लगाया। जैसे ही सैकड़ों युवाओं द्वारा मेवात पुलिस को बाईपास पर जाम लगाने की सूचना मिली तो पुलिस ने युवाओं को खदेड़ना शुरू कर दिया। युवाओं ने पुलिस को खदेड़ता हुआ देख पुलिस पर पथराव कर दिया । इस दौरान पुलिस ने भी युवाओं पर जमकर लाठीचार्ज किया और काफी समय तक पुलिस और युवाओं के बीच हंगामा हुआ। जिसमें पुलिस द्वारा युवाओं पर लाठी बरसाई गई और युवाओं द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस दौरान जहां लगभग दर्जनभर युवाओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है वही इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है और वही केई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने अपने बचाव में इस दौरान युवकों तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। जब इस बारे में नूंह की डीएसपी ममता खरब से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही कुछ बताया जाएगा। Post navigation अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपी काबू, 6372 बोतल बरामद मेवात के गांव खेड़ा खलीलपुर के युवक की लगभग दो दर्जनों युवकों द्वारा निर्मम हत्या