भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव व जिला के कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए नियुक्त वैक्सीनेशन एवं टैस्टिंग के नॉडल अधिकारी राजीव प्रसाद ने कितलाना टोल पर धरनारत किसानों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन व टैस्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए इसी स्थान पर कैंप लगवाकर वैक्सीनेशन व टैस्टिंग करवा सकते है। नॉडल अधिकारी राजीव प्रसाद ने कहा कि इस महामारी के दौरान स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना संक्रमण के बचाव हेतू वैक्सीनेशन एवं टैस्टिंग करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन देश में कोरोना का संक्रमण में बढ़ता जा रहा है। सरकार व प्रशासन इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रयासरत है और आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैकसीनेशन रामबाण है। इस लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह इस महामारी से अपने बचाव व परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाएं। हमारे पास दोनों तरह की वैक्सीन डोज है। उन्होंने किसानो से अनुरोध किया कि वे वैक्सीन लगवाए और कोरोना संक्रमण की जांच कवाए, ताकि समय रहते ईलाज लिया जा सके। Post navigation प्रथम आहूति डाल कर माई जी महाराज ने शुरू किया पांच दिवसीय महामारी निवारण यज्ञ ग्रामीण महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा मेंं सहभागी बनें: जेपी दलाल