भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। मनीष मित्तल प्रदेश मंत्री को पुनः भिवानी जिले का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर पूरे भिवानी जिले एवं उनके गृह जिले महेंद्रगढ़ में खुशी की लहर है। मित्तल की पुनः नियुक्ति पर उनको बधाई देते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, भिवानी जिला अध्यक्ष शंकर दुप्पड़, घनश्याम सर्राफ विधायक भिवानी, बिशंबर वाल्मीकी विधायक बवानीखेड़ा, शशि परमार पूर्व विधायक, ठाकुर विक्रम सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला भिवानी के वरिष्ठ नेताओं ने दूरभाष पर बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के प्रति पूरी तरह निष्ठावान एवं समर्पित रहे मनीष मित्तल के पिछले कार्यकाल में भिवानी जिले में न केवल जनाधार बढ़ा है अपितु पार्टी की नीतियों एवं जनहित में किए गए कार्यों का पूरी तरह से प्रचार किया है। उनको पुनः जिला प्रभारी नियुक्त किए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। वहीं दूसरी ओर गृह क्षेत्र नारनौल में भी उनको पुनः प्रदेश सचिव बनाने एवं भिवानी जिले का दोबारा प्रभारी बनाए जाने पर खासा उत्साह है। पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सीताराम यादव विधायक अटेली, सत्यव्रत शास्त्री सहप्रवक्ता, जेपी सैनी पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी, बजरंगलाल अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल, संदीप शांडिल्य महामंत्री जिला महेंद्रगढ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, दयाराम महामंत्री जिला महेंद्रगढ़, विजय सांगवान कार्यकारिणी सदस्य, सुरेंद्र कुमार चौधरी रिटायर्ड जिला प्रबंधक एवं जिला महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ नेताओं ने भी मनीष मित्तल की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त किया है। Post navigation जिले में बजाड़,गुजरवास व उनीदा में एक एक मौत “मजबूत” सरकार तो ‘पॉलिसी डिजास्टर’ का शिकार है ?