कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन टीका अवश्य लगवाएं: शंकर धूपड़

भिवानी/धामु

 भारत माता सेवा चेरिटीबल ट्रस्ट द्वारा सेवा नगर के सिद्ध बाबा शंकर गिरि अस्पताल में आज शुक्रवार को वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत आचार्य माई जी महाराज के सानिध्य में लगाए गए इस कैम्प का श्रीगणेश भाजपा के जिला प्रधान श्ंाकर धूपड़ और बाबा कैलाश गिरि महाराज ने प्रथम देव गणेश के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। स्टाफ नर्स सुनीता, एएनएम प्रवीन व सविता तथा लेखाकार सुरेन्द्र कुमार व कमल ने टीकाकरण किया।

भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़ ने कहा कि वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इससे कोरोना से बचाव होगा। उन्होने कहा कि वैक्सीन के बारे में किसी भी भ्रांति से गुमराह न होवें। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड से बचाव की हर व्यवस्था है। भाजपा का हर कार्यकर्ता कोविड संक्रिमित की मदद करने को तैयार है। उन्होने यह भी कहा कि शहर के इस पिछड़े क्षेत्र में माई जी महाराज द्वारा लगावाया गया वैक्सीन कैम्प क्षेत्र वासियों के लिए एक आशीर्वाद है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत माई जी महाराज ने कहा कि वैक्सीन का टीका शरीर में किसी भी तरह की कोई व्याधि नहीं पैदा करता और यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होने मास्क पहनने और बिना किसी अति आवश्यक काम के घर से बाहर ने निकलने को कहा। उन्होने कहा कि दवाई के साथ कड़ाई भी बहुत जरूरी है।

इस मौके पर डाक्टर मीनाक्षी मेहता, शिक्षाविद शिव नारायण शास्त्री, भाजपा के जिला महामंत्री बृजपाल तंवर, भाजपा के स्थानीय निकाय के जिला संयोजक पार्षद हर्षदीप डुडेजा, पार्षद सुभाष तंवर, पार्षद प्रतिनिधि मदनलाल जूसवाला, मोक्ष कक्कड़, प्रबुद्व समाज के अध्यक्ष धमेन्द्र जांगड़ा, एडवोकेट राजेश, प्रधान भानूूप्रकाश शर्मा भी मौजूद थे। मेडिकल टीम को मंहत आचार्य माई जी महाराज और पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!