पीटीआई बन रहे है असामयिक मौत का शिकार: बिजेंद्र

भिवानी/मुकेश वत्स

 बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना आज शुक्रवार को 334 हो चुके है। आज के धरने की अध्यक्षता करते हुए बिजेंद्र धनाना ने कहा कि सरकार की लापरवाही और गलत नीतिों के कारण 334 दिन से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई असमय मौत के मुंह में जा रहे हैं। सरकार ने जब से पीटीआई को नौकरी से बर्खास्त किया है, तब से पूरे हरियाणा में पीटीआई मानसिक परेशानियों से गुजर रहे है, जिसकी वजह से उनकी असामयिक मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय पीटीआई को नौकरी पर बहाल नहीं किया तो इनकी मौतों का जिम्मेवार वर्तमान गइबंधन सरकार होगी।

पीटीआई धरने को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा, जरनैल सिंह, सुनील गोलपुरा, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव विनोद पिंकू ने कहा कि ऐसे हालात में सरकार को चाहिए कि पीटीआई को जल्द से जल्द बहाल करे, अन्यथा आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 334वें दिन के क्रमिक अनशन पर परमहंस चौपड़ा, उदयभान, सुरेंद्र खरक व बिजेंद्र धनाना रहे। इस मौके पर मदनलाल, विरेंद्र जाखड़, जयभगवान खरकड़ी, विनोद वैद, विनोद सांगा, वीरभान, लोकेश ब्लॉक प्रधान एसकेएस भिवानी, अशोक कादयान अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!