रेवाड़ी, 14 मई 2021  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना बचाव के नाम पर जिस तरह सैनिटाइजर, मास्क आदि बांटने व बैठके करने की झुंड में मीडिया में फोटोज आ रही है उसे साफ दिखता है कि वे न तो लोकडाउन गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं और न ही कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइंस का, जो बड़ी चिंता का विषय है1             

 विद्रोही ने कहा इस कोरोना आपदा में आमजनों की मदद करना स्वागत योग्य कदम है1 पर मदद के नाम पर लोकडाउन व कोरोना प्रोटोकॉल की अवेहलना करना उनके स्वयं के लिए व समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है1 मीडिया में चेहरा चमकाने की ललक में जो फोटोज राजनीतिक और सामाजिक नेता, कार्यकर्ता खुद ही जारी कर रहे हैं और मीडिया में आ रही है वह जीवंत प्रमाण है कि वे सभी नियमों को ताक पर रखकर एक तरह से कोरोना स्प्रेडर का काम कर रहे हैं1 राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी सत्ता हनक मे भाजपाई सबसे ज्यादा लोकडाउन व कोरोना प्रोटोकॉल को धता बना रहे हैं1 इस मामले में प्रशासन का रवैया भी ढुलमुल है1 प्रशासन-पुलिस आमजनों को नियमों के पालन न करने पर उन्हें उपदेश झाड़ते है और कही-कही कानूनी कार्रवाई भी करते है1 पर भाजपाइयों द्वारा नियमों को तोडऩे पर कार्रवाई करना तो बहुत दूर की बात उनके द्वारा नियमों की अवेहलना करने पर प्रशासन-पुलिस मुंह फेर लेते हैं1 हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार, प्रशासन व पुलिस का यह रवैया बहुत ही शर्मनाक ही नहीं अपितु कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने वाला भी है1         

 विद्रोही ने कहा हरियाणा भाजपा सरकार, प्रशासन व पुलिस के ऐसे ढूंलमुल रवैए का ही दुष्परिणाम है कि गांवों में कोरोना संक्रमण न केवल बहुत तेजी से फ़ैल रहा है1 अपितु गांवों को भी हॉटस्पॉट गांव घोषित करने को मजबूर होना पड़ा है1 विद्रोही ने कोरोना पीडि़तों की मदद करने वाले सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह किया कि वे कोविड नियमों का पालन करें ताकि वे मदद करने की होड़ में कोरोना फैलाव के वाहक न बन जाएं1

error: Content is protected !!