– आज 616 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भारत सारथीी/ कौशिक नारनौल,11मई। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 447 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 16965 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 616 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 11951 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 86 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अकबरपुर नांगल, मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल, मूंडिया खेड़ा व तोताहेड़ी में आज कोविड-19 संक्रमण के कारण एक-एक कोराना संक्रमित की मृत्यु हो गई। कोरोना के 4928 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 12 मई तक 174173 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 96669 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 223061 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 2899 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिला में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अब 6 सप्ताह बाद ही लगेगी। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिस भी लाभार्थी को दूसरी डोज कोरोना की लगनी है वो कृपया 6 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच लगवाने के लिए नजदीकी सेंटर पर आएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 143882 लाभार्थियों व दूसरी डोज 27294 लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है। आज आए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार है।सिगड़ी-43, अटेली मंडी-16,भांखरी-16, कुंजपुरा-15, डुलाना-14, राता-13, दौंगड़ा अहीर-11, डोहर खुर्द-9, नारनौल हुडा सेक्टर-9, पाथेड़ा-8, सतनाली बास-8, कनीना-7, कारिया-7, खटोटी खुर्द-8, कुलताजपुर-7,आकोदा-6, नांगल सिरोही -6, नीरपुर-6, छितरोली – 5, कैलाश नगर नारनौल – 5, खोड -5, नावदी – 5, सैदपुर – 5, बिहाली -4, बुचोली – 4, करीरा – 4, नंगली – 4, सलीमपुर – 4, सिहोर – 4, बैरावास – 3, बजाड़ – 3, बुचोली रोड महेंद्रगढ़ – 3, ढाणा – 3, जड़वा – 3, ककराला – 3, वार्ड नंबर 11 कनीना- 3, शिवाजी नगर – 3, ताजपुर – 3, उन्हाणी – 3, उनिंदा – 3, बदोपुर – 2, बलाहा कलां – 2, भडफ़ – 2, छितरौली – 2, सीएचसी कैंपस नांगल सिरोही -2, दौंगड़ा अहीर – 2, डुलाना – 2, गुढ़ा – 2, ईश्वर कॉलोनी नारनौल – 2, कनीना वार्ड 8 – 2, कनीना वार्ड 5 – 2, कनीना वार्ड 13 – 2, कनीना वार्ड 6 – 2, कनीना वार्ड 2 – 2, खेड़ा महेंद्रगढ़ – 2, कोरियावास – 2, कोटिया – 6, मोहनपुर – 2, मोहलड़ा अटेली – 2, निहालावास महेंद्रगढ़ – 2, निजामपुर – 2, पुलिस स्टेशन अटेली – 2, रामबास – 2, रामपुरा – 2, सुंदरह – 2, तोबड़ा अटेली – 2, उच्चत – 2, अमरपुर जोरासी – 1, अटाली – 1, अटेली – 1, बलाहा कलां – 1, बडक़ोदा – 1, बसीरपुर – 1, बवाना – 1, बेगपुर – 1, बेरी महेंद्रगढ़ – 1, भांलखी महेंद्रगढ़ – 1, भोजावास – 1, बिगोपुर – 1, बोचडय़िा – 1, बुचावास – 1, चेलावास – 1, दया नगर नारनौल – 1, डेरोली अहीर महेंद्रगढ़ – 1, ढाणा कनीना – 1, ढाणा महेंद्रगढ़ – 1, धनोंदा – 1, डीगरोता महेंद्रगढ़ – 1, दुबलाना महेंद्रगढ़ – 1, दुलोठ अहीर – 1, फतेहपुर – 1, गाहड़ा – 1, गुरावला महेंद्रगढ़ – 1 हसनपुर – 1, हाउसिंग बोर्ड नारनौल-1, इसराना-1, जांजडियावास-2, जड़वा ढाणी-1, जवाहर नगर-1, कादीपुरी-1, कनीना थाना-1, कनीना वार्ड नंबर 6-1, कनीना वार्ड नंबर 9-1, कनीना वार्ड नंबर 10-1, कनीना वार्ड नंबर 4-1, कनीना वार्ड नंबर 7-1, कनीना वार्ड नंबर 13-1, कनीना वार्ड नंबर 12-1, कारोता-1, कटकई-1, कैमला-1, केशव नगर नारनौल-1, खैराना-1, खेडक़ी-1, खोड़-1, कोजिंदा-1, कोका-1, कोथल कला-1,करीरा-1, माधोगढ़-1, महासर-1, मंडलाना-1, मैनपुरा-1, महरमपुर-1, मोहल्ला बास नारनौल-1, मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल-1, मोहल्ला गुरुनानकपुरा नारनौल-1, मोहल्ला खडख़ड़ी नारनौल-2, मोहल्ला माली टीब्बा नारनौल-1, मोहल्ला सलामपुरा नारनौल-1, मोहल्ला सिलखाना नारनौल-1, मोहलडा-2, मोहम्मदपुर-1, मुंडिया खेड़ा-1, नई मंडी नारनौल-1,नांगल दुर्गू-1, 8नांगल काठा-1, नांगल माला-1, नांगल मोहनपुर-1, नावां-1, नसीबपुर-1, नुनी कला-1, पल-1, पालडी पनिहार-1, पथरवा-1,पृथ्वीपुरा-1, पुरानी मंडी नारनौल-1, रघुनाथपुरा-1, रामनगर-1, रामपुरा-1,रेवाड़ी रोड नारनौल-1, श्यामपुरा-1, शिमली-1,शोभापुर-1, श्याम कॉलोनी नारनौल-1, सिहमा-1,सिंघाना रोड नारनौल-1, सुरहेती पिलानिया-1, बुढ़वाल-1, चिंडालिया-1, विजय हॉस्पिटल-1 तथादौंगड़ा अहीर-1 से है। Post navigation राव नरेंद्र सिंह ने आमजन की सेवा में जिला प्रशासन व सिविल सर्जन को सौंपे 3 ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटर जिले के कोविड -19 के हीरो सेवा की मिसाल