भिवानी/मुकेश वत्स अपनी बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई के धरने को 330 दिन पूरे हो चुके है। आज के क्रमिक अनशन की अध्क्षता करते हुए सतीश प्रहलादगढ़ ने कहा कि पूरे हरियााण में पीटीआई के धरने लगातार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए चल रहे हैं। इस महामारी के दौरान लगभग 100 पीटीआई असामयिक मौत का शिकार हो चुके है। मगर सरकार को किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं हैं। वर्तमान भाजपा-जजपा सरकार ने पीटीआई के पेट पर लात मारकर उनके और उनके बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया हैं और भूखे मरने के लिए मजबूर कर दिया हैं। सरकार बार-बार पीटीआई को झूठ बोलकर और कोर्ट का बहाना बनाकर बरगलाने का काम कर रही हैं। सरकार समय रहते पीटीआई को बहाल के अन्यथा समय आने पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पीटीआई धरने की अध्यक्षता करते हुए शारीरिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव विनोद पिंकू, स्वास्थ्य विभाग के हटाए गए कर्मचारियों के प्रधान विक्की व मंगल ने कहा कि सरकार हटाए गए कर्मचारियों को तुरंत बहाल करे, अन्यथा लोकतंत्र में तख्तो-ताज सदा किसी के नहीं रहे। Post navigation नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन देने के मामले में मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु धरना 130वें दिन भी जारी