2 गज की दूरी मास्क है जरूरी नारे के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण व कोरोना बचाव का दिया संदेश

भिवानी/मुकेश वत्स

 नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के जिला युवा अधिकारी रमेश सोनी व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कमल यादव के मार्ग दर्शन में संक्रमित महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कलाकार हेमंत सैनी ने अपनी टीम सदस्यों के सहयोग से छाजू राम चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों,  क्षेत्रीय नागरिकों व कोविड 19 से बचाव के उपाय व जल संरक्षण के बारे में  विस्तार से जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का दूसरा दौर चला हुआ है, जोकि जानलेवा है इससे बचने के लिए हमें स्वास्थ्य विभाग व सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों का पालन करा चाहिए। इसी में हमारी व हम सभी की सुरक्षा है।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जल बचाने की  शपथ भी दिलाई। नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि बारिश के पानी को कैसे बचाना चाहिए और उस जल का किस तरीके से अपने काम में उपयोग करना चाहिए। नाटक के माध्यम से बताया गया कि जल ही जीवन है इसको आगामी पीढिय़ों के लिए बचाने के कदम उठाने चाहिए। उसके साथ-साथ उन्होंने लोगों को पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए  लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए व उनका लालन-पालन भी करना चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!