सूत्रों के अनुसार नई लिस्ट में आंकड़ा 700 से पारआज 238 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आएजिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 10765आज 253 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, 2604 केस अभी भी एक्टिव नारनौल,3 मई। आज कोरोना संक्रमण के कारण अगिहार, महेंद्रगढ़, भुंगारका, कारोता व खुडाना के एक-एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई। अब तक जिला में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में आज 238 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 10765 हो गई है। आज सर्वाधिक केस गांव पाथेड़ा में मिले। सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जो आज 283 कुछ करोना कि केस दिखाए गए हैं। वह लिस्ट कल शाम को आई थी और आज जो लिस्ट आई है उसमें 700 से ज्यादा पॉजिटिव केस हैं। जिसमें अकेले कोरियावास गांव में 100 से ज्यादा कोरोना के केस होने की सूचना है। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि आज 253 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 8114 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के 2604 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 3 मई तक 167380 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 95323 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 205521 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 5812 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। आज आए नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार है।पाथेड़ा-25, ढाणी मालियान-12, कनीना-5, नौताना-5,बुढ़वाल-4, कृष्णा कॉलोनी महेंद्रगढ़-4, नांगल सिरोही-4, नारनौल-4, भुषण कला-3, सिहमा-3, भांखरी-3, कोटिया-3, स्याना-3, बायल-3, देवास-2, गहली-2,कैलाश नगर नारनौल-2, केशव नगर नारनौल-2,खामपुरा-2, कौथल-2, महेंद्रगढ़-2, मोहल्ला गणेश कॉलोनी नारनौल-2, नावा-2, नारनौल-2, रघुनाथपुरा-2, सरेली -4, तुलाराम चौक महेंद्रगढ़-2, कनीना-2, वार्ड नंबर 2 कनीना-2, कृष्णा कॉलोनी-2, सुंदरह-2,खेड़ी-2, गहली-2, आदर्श नगर नारनौल-1,आजमनगर नारनौल-1, सतनाली-1, अटेली शहर-1, अटेली मंडी-1,अटेली-1, बाईपास नारनौल-1,बलायचा-1, बसई-1,बास किरारोद-1, बिगोपुर-1, बेगपुर-1, बेरी-1,भूषण कला-2, बिगोपुर-1, बिहाली नारनौल-1,बिहाली गांव-1, बिहाइंड सिटी मैरिज प्लेस-1,दया नगर-1, डरोली जाट – 1,ढाणा – 1, धनौंदा – 1,धोलेडा – 1, गणेश कॉलोनी नारनौल – 1, गनियार – 1,हसनपुर नारनौल – 2, हुड्डा सेक्टर नारनौल – 1, जोरासी नारनौल – 1, कलवाडी – 1, कविता कांटेक्ट सतनाली – 1, महेंद्रगढ़ – 1, खासपुर नारनौल – 1, खातोली जाट – 1, खेड़ी – 1, खुडाना महेंद्रगढ़ – 1, कोजिंदा नारनौल – 1, शान कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, मालडा सराय महेंद्रगढ़ – 1, मंडाणा नारनौल – 1, मंदौला महेंद्रगढ़ – 1, मिर्जापुर – 1,मियां की सराय नारनौल – 1, मोहल्ला चौक महेंद्रगढ़ – 1,मोहल्ला केशव नगर नारनौल – 1, मोहल्ला एमपी नगर नारनौल – 2, मोती नगर नारनौल – 1, मूलोदी – 1, नांगल चौधरी – 1, नांगल कालिया – 1, नांगल नूनिया – 1, निवाज नगर नारनौल – 1, पालडी पनिहार – 1, पायगा महेंद्रगढ़ – 1, पुरानी मंडी नारनौल – 1, रेलवे कॉलोनी नारनौल – 1, रामपुरा नारनौल – 1, सागरपुर – 1, शहरपुर – 1, सलीमपुर – 1, सलूनी – 1, संदीप कॉन्ट्रैक्ट बेस सतनाली – 1, सतनाली महेंद्रगढ़ – 1, शिव कॉलोनी नारनौल – 1, सिलारपुर अटेली – 1,सुभाष पार्क नारनौल – 1, सुरानी नारनौल – 1,सुरेती जाखल – 1, उनिंदा – 1, लावण – 1, कारौली – 1, आंतरी – 1, बाछौद – 1, बडग़ांव-1, ढाणा-1, धनोंदा-1, दोस्तपुर-1, गोमला-1, कनीना वार्ड नं 3–1, कनीना वार्ड नं 4–1, महरमपुर -1, नंगली-1, नौताना-1, सिहमा-1, सुरजनवास-1, उन्हाणी-1,खेड़ी तलवाना-1, बागोत-1, खेड़ी-1, पोता-1,सेहलंग-1, कुरावटा-1, माधौगढ़-1, सिसोठ-1, जेरपुर-1, पाली-1, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाट-1, ढाणी मालियान-1, रामपुरा-1, भानाराम कॉलोनी-1, बसीरपुर-1, खोडमा -1, बापडोली-1, आदर्श नगर नारनौल-1, दौंगड़ा अहीर-1, पटीकरा-1, महरमपुर-1, बेरी सुंदरवाज नगर-1, मढ़ाणा-1, नांगली-1, नांगल सिरोही-1, भोजावास-1, नांगल चौधरी-1, माधौगढ़ -1 तथा कोटिया-1 से है। Post navigation इस चुनाव परिणाम के मायने गांव दोगड़ा अहीर के व्यक्ति की मौत, परिजनों ने सीएमओ पर लगाया ऑक्सीजन व वेंटिलेटर न देने का आरोप