भिवानी/धामु अपनी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई का धरना लगातार 323 दिनों से चल रहा हैं। आज सोमवार को धरने की अध्यक्षता करते हुए विरेद्र जाखड़ ने कहा कि सरकार को आज इस महामारी के समय में भी किसी की चिंता नहीं हैं। पीटीआई एक तरफ नौकरी जाने की मार झेल रहे है तो दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी की मार झेल रहे हैं। इस सरकार की करनी और कथनी में दिन-रात का अंतर हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है पीटीआई। प्रदेश के मुखिया ने पीटीआई का चूल्हा न बुझने देने का आश्वासन दिया था, मगर अब पीटीआई का चूल्हा बुझ चुका है, लेकिन सीएम मिलने तक का समय नहीं दे रहे और समय देते है तो पीटीआई इंतजार करते रहे है और सीएम चुपके से निकल जाते हैं। शारीरिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव विनोद पिंकू ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ पीटीआई को जल्द नियुक्ति दें। Post navigation लॉकडाऊन में सरकार फिल्ड में काम करने वाले पत्रकारोंं के लिए मान्यता की शर्त हटाएं: धामु जर्नलिस्ट क्लब ने सच्चाई के लिए अपनी जान देने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी