गुरुग्राम। एनसीआर मीडिया क्लब ने सोमवार को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे (विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस) सादगी से मनाया। ऑनलाइन आयोजित इस प्रोग्राम में क्लब के पदाधिकारियों ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि कोरोना की रिपोर्टिंग में जुटे पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाए। सरकारें इस दौरान कोरोना से संक्रमित हुए पत्रकारों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं व दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को उचित मुआवजा दें। क्लब ने यह भी अपील की है कि देश में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेहद नाजुक हैं। ऐसे में अफवाह न फैलाएं, कालाबाजारी न करें और जितना हो सके पीड़ितों की मदद करें। एनसीआर मीडिया क्लब अध्यक्ष अमित नेहरा ने इस अवसर पर कहा कि कोरोनाकाल में पत्रकार भी कोरोना में फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं अतः सरकार उन्हें कोरोना वॉरियर्स का पद दे। रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों का हॉस्पिटल्स, लेबोरेट्रीज, शवदाह गृहों और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के पास आना-जाना लगा रहता है। अतः ये भी कोरोना में हाई रिस्क कैटेगरी में आते हैं अतः सरकारों को इनके इलाज और निधन होने पर परिजनों को उचित मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए। क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप डबास ने कहा कि कुछ राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा मान लिया है अतः बाकी सरकारों को भी इन्हें कोरोना योद्धा मान लेना चाहिए। क्लब की वाईस प्रेसिडेंट सरोज अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेहद नाजुक हैं। ऐसे में किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैलाएं, कालाबाजारी न करें और जितना हो सके पीड़ितों की मदद करें। एनसीआर मीडिया क्लब के जनरल सेक्रेटरी नवीन धमीजा ने कहा कि आज पूरी दुनिया प्रेस स्वतंत्रता दिवस मना रही है। अतः भारत में भी प्रेस की स्वतंत्रता बहुत जरूरी है। खबरें आ रही हैं कि कई स्थानों पर पत्रकारों को कोरोना से प्रभावित लोगों और इलाकों की रिपोर्टिंग करने से रोका जा रहा है। ये निंदनीय है, रिपोर्टर को रिपोर्टिंग करने की पूरी छूट मिलनी चाहिए। राज वर्मा ने कहा कि ये बेहद चिंता का विषय है, पत्रकारों को शासन और प्रशासन की तरफ से कोरोना योद्धा का दर्जा मिलना चाहिए। मनीष राज मासूम ने कहा कि इस त्रासदी में अनेक पत्रकार और उनके परिजन काल के गाल में समा गए हैं, सरकार को उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक सोचना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में एनसीआर मीडिया क्लब ने दो मिनट का मौन रखकर कोरोना के कारण जान गवां चुके सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस ऑनलाइन प्रोग्राम में डॉ. अल्पना सुहासिनी, रेनू कैलाश, प्रियंका सरकार, महेश शर्मा, सीमा गिल, संजय मेहरा, अरविंद सैनी समेत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने हिस्सा लिया। Post navigation इंजेक्शन व कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती करें : राव इंद्रजीत गुरुग्राम में रिहायशी सोसायटियो में आरडब्लूए स्थापित कर सकती है कोविड-19 सुविधा केंद्र