कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, गुरूग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने युवाशक्ति को संविधान की शपथ के साथ पॉलीथिन का उपयोग न करने की दिलाई शपथ

संविधान दिवस थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित, मुख्यातिथि ने विजेताओं को किया सम्मानित

गुरूग्राम, 26 नवंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को गुरूग्राम विश्वविद्यालय में उपस्थित युवाशक्ति को संविधान की शपथ के साथ पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने व पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने पॉलीथिन से पर्यावरण व हमारी आने वाली पीढ़ियों पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे किसी भी प्रकार के आयोजन में निमंत्रण कार्ड के बजाय मोबाइल से संदेश भेजें ताकि कागज, समय व ईंधन की बचत कर पेड़ों को भी सुरक्षित रखा जा सके।

कैबिनेट मंत्री संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने पर गुरूग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का डीसी अजय कुमार व वीसी डॉ दिनेश कुमार ने मोमेंटो व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है। पिछले सात दशकों में, इसने राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों के माध्यम से राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित किया है – जो भारत के शासन के मूल सिद्धांत हैं। इन मूल्यों को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

संविधान दिवस हर साल 26 नवम्बर को भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवम्बर 2015 को घोषणा की कि भारत सरकार हर वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाएगी। इसका पालन राष्ट्र का मार्गदर्शन करने वाले लोकतांत्रिक सिद्धांतों की याद दिलाता है। संवैधानिक आदर्शों के बारे में जागरूकता पैदा करने के इस प्रयास के तहत, हमारा संविधान, हमारा सम्मान अभियान शुरू किया गया है। इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, 24 जनवरी, 2024 को भारत के माननीय उपराष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में डॉ. बी.आर. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र में शुरू किए गए “हमारा संविधान, हमारा सम्मान” अभियान का उद्देश्य संविधान के बारे में नागरिकों की समझ को गहरा करना है। साल भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य भारतीय समाज को आकार देने में संविधान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संविधान के मूलभूत सिद्धांत हर भारतीय के साथ जुड़े रहें।

संविधान दिवस थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित, मुख्यातिथि ने विजेताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय व जिला के स्कूलों में संविधान दिवस की थीम पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें रिट पिटीशन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कानून विषय के छात्र अजय शर्मा व आशीष, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लीना व दीक्षा को प्रथम व द्वितीय, जिला स्तरीय क्विज कॉम्पिटीशन में राजकीय विद्यालय भोंडसी के छात्र भारत, आयुषी व आरव को मुख्यातिथि ने पुरुस्कृत भी किया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर संविधान विषय पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसका मुख्यातिथि के साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, एसडीएम गुरूग्राम रविन्द्र कुमार, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ राजीव सिंह, एकेडमिक अफेयर्स की डीन प्रोफेसर नीरा वर्मा, डॉ राकेश योगी, डॉ कनुप्रिया, डॉ रेणुका, डॉ अशोक खन्ना व डॉ आयुषी अग्रवाल, डॉ कोमल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!