भिवानी/धामु तेजी से फैल रही महामारी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के जिला अध्यक्षों की वर्चुएल बैठक लेकर स्थिति जानी। बैठक के दौरान भिवानी जिले की स्थिति का जायजा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ता मन व आत्मा से काम करें, उत्साह बनाए रखें। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के जो दो टैंकर हरियाणा में आने वाले थे, वे शुक्रवार को लैंड कर गए हैं। हरियाणा सरकार ने गैस और रेमेडिशिविर की प्रदेश में कमी न हो इसकी स्पलाई पूरी तरह बनी रहे, इसकी पूरी चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि आपदा के इस समय में जनता की सहायता करें। उन्होंने जिला अध्यक्ष शंकर धुपड़ से जिले में टैस्टिंग, टीकाकरण व प्लाज्मा डोनेशन के बारे में जानकारी ली तथा अवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के बाद जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में सीएमओ, एसएमओ व अन्य चिकित्सा अधिकारियों से बैठक ली तथा उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। Post navigation बर्खास्त पीटीआई को तिल-तिल कर मरने को मजबूर कर रही है सरकार: सतीश मई दिवस: सभी मजदूर संगठन एकजूट हों: आर्य