शुक्रवार को 1621 हुए स्वास्थ्य वही 4435 नए पॉजिटिव केस दर्ज. गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 से मौत का आंकड़ा पहुंचा 476 तक फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । कोरोना कॉविड 19 के दिन प्रतिदिन होते जा रहे प्रचंड रूप के बीच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेशक से हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम ,मेडिकल हब, साइबर सिटी कहलाने वाले जिला में देहात के आंकड़े बीते एक पखवाड़े से सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं ! यह स्वास्थ्य विभाग की और जिला प्रशासन की निश्चित ही अपनी कोई भी गंभीर रणनीति का हिस्सा हो सकती है। लेकिन जिला गुरुग्राम में शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड तोड़ पहली बार 14 लोगों की मौत कोरोना कॉविड 19 के कारण होना बताया गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में 1621 कोरोना के पेशेंट स्वस्थ होने वालों में बताए गए हैं । इसके विपरीत शुक्रवार को जिला गुरुग्राम में एक बार फिर से कोरोना कॉविड 19 पॉजिटिव केस की संख्या 4435 दर्ज की गई है । बीते 24 घंटे के दौरान कोरोला कोविड-19 से बचाव के लिए 799 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली और 1633 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना कॉविड 19 की विभिन्न कैटेगरी के 2467 और 228 पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचाराधीन रखा गया है । वही अभी भी 7412 कोरोना कॉविड 19 के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है । बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में 12703 कोरोना कॉविड 19 के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि अभी भी जिला गुरुग्राम में 36693 कोरोना कॉविड 19 के एक्टिव केस मौजूद हैं । वहीं दूसरी तरफ 33998 पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । जब से कोरोना कोविड-19 के द्वारा जिला गुरुग्राम में सिटी से लेकर देहात तक अपने पांव फैलाए गए तब से लेकर 30 जून शुक्रवार तक कुल 122934 पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज किए गए हैं । वही रिकवर होने वाले केस की संख्या 85765 बताई गई है । जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सभी मिलकर कोरोना कॉविड 19 के बढ़ते संक्रमण और मामलों को रोकने के लिए रात दिन संयुक्त रुप से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन करवाने में जुटे हुए हैं । इतना सब होने के बावजूद भी कोरोना कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही । अब जब सरकार के स्तर पर शुक्रवार देर रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जिला गुरुग्राम में पूरी तरह से लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है अथवा लागू किया जा चुका है । तो आने वाला समय बताएगा इस दौरान कोरोना कोविड-19 पर कितना और किस प्रकार का नियंत्रण सहित लगाम कसी जा सकती है। Post navigation गुरुग्राम सहित 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू बढ़ते कोरोना के मामलों से हर कोई है परेशान