पंचकूला, 30 अप्रैल। आम आदमी पार्टी का कहना है कि अखबारों, टीवी चैनलों के बाद अब केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। और लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को दबाया जा रहा है। यही वजह है कि फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ने भी गत दिनों प्रधानमंत्री का त्यागपत्र मांगने वालों का # रिजाइन मोदी कई घंटों तक ब्लॉक कर दिया था और हंगामा होने पर इसके लिए साफ झूठ बोला कि वह गलती से हो गया था। आज यहां जारी एक बयान में पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर कभी टि्वटर तो कभी फेसबुक जानबूझकर उन लोगों के अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं जो सच कहने की हिम्मत दिखाते हैं और केंद्र सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करते हुए सरकार से जवाब मांगते हैं, या प्रधानमंत्री से त्यागपत्र मांगने की हिम्मत दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी प्राप्त है। परंतु जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार आई है तब से लोगों की हर तरह से अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा रहा है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री का त्यागपत्र मांगने पर फेसबुक द्वारा उन लोगों का#रिजाइन मोदी ब्लॉक कर दिया गया। हंगामा मचने के कई घंटों बाद उसे यह कहते हुए बहाल किया गया कि यह गलती से हो गया था। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ता और मोदी भक्त आए दिन फेसबुक, ट्विटर पर या अन्य सोशल मीडिया पर दूसरे विपक्ष के नेताओं को भला बुरा कहते हुए नहीं थकते। परंतु फेसबुक ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया द्वारा उनका अकाउंट कभी ब्लॉक नहीं किया जाता और उनके लिए कभी ऐसी गलती नहीं होती। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को नहीं छीनना चाहिए और उन्हें भी भारतीय संविधान की अनुपालन करनी चाहिए। क्योंकि अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करना हर किसी का हक है और यह उनसे कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने आगे कहा कि ट्विटर या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया संचालकों को भी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहिए और सबके साथ एक समान व्यावहार करना चाहिए। Post navigation जिला प्रशासन नें की कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर एडवाइजारी जारी प्रदेश में आक्सीजन और दवाइयों तथा वैंटीलेटर का अभाव: चंद्रमोहन