प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर हालात

पंचकूला। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा हरियाणा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर हालात को देखते खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। इतना ही नहीं प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से लोगों की आशाओं पर खरी उतरने में असफल रही हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति आज दर दर की ठोकरें खाने पर मजबुर है। चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार का ध्यान कोविड 19 रुपी महामारी का समाधान करना नहीं है हरियाणा में जिस प्रकार से वरिष्ठ अधिकारियों के रातो रात बदलियां हो रही हैं, इससे लगता है कि अधिकारियों की कोई गरिमा नहीं बची है। चन्द्र मोहन ने कहा कि प्रदेश में लोग आक्सीजन और दवाइयों तथा वैंटीलेटर के अभाव में मर रहे है।

चन्द्र मोहन ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। प्रदेश में जिस तरह से संकमण  पांव पसार रहा है उसी का ही यह नतीजा है कि प्रदेश में संक्रमण के हर रोज नए नए रिकॉर्ड कायम हो रहें हैं। प्रदेश में कुल 13497 मामले आए हैं और इनमें सर्वाधिक 5042 मामले गुरुग्राम से सम्बन्ध रखते हैं। पिछले 7 वर्षों में प्रदेश में एक भी बड़ा मैडिकल कॉलेज, अस्पताल नही बनाया गया।

error: Content is protected !!