एसबीआई बैंक शाखा फर्रुखनगर कें फिल्ड ऑफिसर द्वारा.
प्रबंधक सुभाष चंद तपरानिया ने पुलिस को दी शिकायत

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
एसबीआई बैंक शाखा फर्रुखनगर में फिल्ड ऑफिसर द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से एक करोड से अधिक राशि निकालने का गबन का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शाखा प्रबंधक के बयान पर आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
 
एसबीआई बैंक शाखा फर्रुखनगर के प्रबंधक सुभाष चंद तपरानिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजीव रंजन पुत्र शैलेंद्र कश्यप फिल्ड ऑफिसर निवासी 1259 सैक्टर 9ए गुरुग्राम जो कि फर्रुखनगर ब्रांच में फिल्ड आफिसर के पद पर कार्यरत था। जो अभी उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। राजीव रंजन ने  किसान क्रेडिट कार्ड खाते के द्वारा नवम्बर 2017 से 2018 में नगद निकासी और दूसरे खाते में रुपये तबादले अलग अलग तारीखों में करके 1 करोड, 3 लाख, 5 हजार, 4 सौ 86 रुपए का गबन किया। यह गबन उच्च अधिकारियों और ओडिअ रिर्पोट फाईनंसियल ईयर 2017- 2018 के द्वारा सामने आया।

error: Content is protected !!