कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा मौत दर्ज, 97 लोगों ने तोड़ा दम, कुल मामलों की संख्या पहुंची 474145 चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना अब अपने पैर तेजी से पसारता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो हरियाणा में 13947 नए मामले दर्ज हुए. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गईं. कोरोना संक्रमण के सामने 97 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 93175 पहुंच गई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ते हुए 474145 पर है. वहीं एक दिन में 9535 लोगों ने संक्रमण से जंग जीत ली है. पिछले एक दिन के आंकड़ाें को देखा जाए तो सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में 5042 सामने आए हैं. वहीं हिसार में 12 और अंबाला में 11 लोगों की मौत हुई जो राज्य में सबसे ज्यादा है. वहीं अब तक कुल 376852 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. पिछले एक दिन के आंकड़ाें को देखा जाए तो सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में 5042 सामने आए हैं. वहीं हिसार में 12 और अंबाला में 11 लोगों की मौत हुई जो राज्य में सबसे ज्यादा है. वहीं अब तक कुल 376852 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. गुरुग्राम में पिछले एक दिन में 9 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चतले दम तोड़ दिया. वहीं 2259 लोगों ने इस संक्रमण से मुक्ति पाई है. पलवल में आज 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. सभी शवों का अंतिम संस्कार पलवल-नूंह मार्ग पर अलग से बनाए गए शमशान घाट में किया गया. शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए नगर परिषद की तरफ से नियुक्त किए गए कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन यहां पर पांच-छह शवों को संस्कार किया जाता है, गुरुवार को 9 शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. वहीं एक दिन पहले पलवल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी और गुरुवार को 9 मौत कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है. Post navigation मुख्यमंत्री को नहीं किसी पर विश्वास या फेसमेकिंग से अत्याधिक प्यार ? प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी, लोग पैनिक में न आएं : मुख्य सचिव विजय वर्धन