चंडीगढ़, 29 अप्रैल – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। इसी कड़ी में उड़ीसा के राउरकेला से रेलगाड़ी चल चुकी है जो कल तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा, प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी समुचित व्यवस्था में लगे हुए हैं, इसलिए,।

मुख्य सचिव आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइसिस को-आर्डिनेशन कमेटी की अध्यक्षता करते हुए सभी जिला उपायुक्तों से प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई फीडबैक ले रहे थे। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जब तक अतिरिक्त ऑक्सीजन नहीं मिल जाती तब तक वे उपलब्ध ऑक्सीजन की निरंतर सुचारू आपूर्ति बनाए रखें। उन्होंने पानीपत प्लांट में ऑक्सीजन सप्लाई का काम देख रहे श्री विकास यादव को निर्देश दिए कि चूंकि सरकार द्वारा जिलों के लिए नए सिरे ऑक्सीजन कोटा निर्धारित किया गया है, इसलिए जिलों को इसी के हिसाब से ऑक्सीजन सप्लाई दी जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 51 प्लांट ऑक्सीजन फिलिंग का कार्य करते हैं, जिनमें से 28 प्लांट में नियमित तौर पर फिलिंग की जा रही है और 17 प्लांट में ऑक्सीजन फिलिंग का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, 6 प्लांट ने लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया, जिन्हें जल्द अनुमति दे दी जाएगी। इस प्रकार, करीबन 4000 सिलेंडरों की अतिरिक्त आपूर्ति होगी।

श्री विजय वर्धन ने कहा कि प्रदेश में लगभग 72000 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। डॉक्टरों की टीम सप्ताह में कम से कम तीन दिन उनके घर जाकर स्वास्थ्य निगरानी करे ताकि आवश्यकतानुसार उन्हें समय रहते चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा सके और बैड आदि की उपलब्धता का सही अंदाजा हो सके। इसके अलावा, मरीजों को दाखिल और डिस्चार्ज करने के आंकड़े भी नियमित तौर अपडेट किए जाएं तथा इसके लिए, निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन किया जाए।  

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही हो, वहां तुरंत प्रभाव से मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं ताकि इस महामारी को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा, रात्रि कफ्र्यू का सख्ती से पालन करते हुए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकऱ, सभी दुकानें सायं 6 बजे बंद करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्तिम संस्कार के लिए फनरल वैन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त गत 27 अप्रैल को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालना रिपोर्ट नियमित रूप से भेजना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस.ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, एसीएस पावर श्री पी.के. दास, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल तथा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव समेत कई वरिष्ठï अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!