भिवानी/मुकेश वत्स  

बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरने को आज वीरवार को 319 दिन हो चुके हैं, मगर ऐसी महामारी के दौरान भी धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई की तरफ वर्तमान सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। इस मौके पर धरनारत्त पीटीआई को संबोधित करते हुए विनोद सांगा ने कहा कि ऐसी महामारी के दौरान लगातार चारों तरफ मौत का तांडव हो रहा है, ऐसे हालातों में पीटीआई हर रोज अपने आंदोलन को मौत के करीब से गुजर कर चला रहे हैं।

प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए है, उनका पालन किया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई असावधानी नहीं कर रहे है, लेकिन फिर भी हर रोज मौत के साए में रहकर अपना धरना चला रहे हैं। अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए यदि पीटीआई को अपनी मौत से भी सामना करना पड़ेगा, तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

error: Content is protected !!