भिवानी/धामु  

प्रदेश के सैनी समाज की एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में प्रदेश भर से सैनी समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल रहे। जिनमें ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र सैनी सभा के प्रधान गुनाम सिंह सैनी कुरुक्षेत्र, अधिवक्ता प्रीतम सिंह सैनी संस्थापक, ट्राई सिटी (सैनी सभा) पंचकूला, हांसी से पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, धर्म सिंह सैनी पूर्व सरपंच किशनगढ़ महम, ओमप्रकाश सैनी पूर्व प्रधान, सुरेश सैनी प्रवक्ता सैनी परिषद भिवानी, बक्शी सैनी वाईस चेयरमैन दादरी, नरेश सैनी कलानोरिया महासचिव अंतरराष्ट्रीय सैनी समाज, राजेश सैनी प्रधान बोहर सैनी समाज रोहतक, धर्म सिंह सैनी दहिया प्रधान सैनी शिक्षण संस्थान रोहतक, 11 महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सुधार समिति गोहाना के प्रधान डाक्टर अनिल सैनी, धर्मवीर सैनी एसएसपी पोस्ट ऑफिस रोहतक, इंद्र सिंह सैनी रिटायर्ड डीसीपी हरियाणा पुलिस, इंद्रा सैनी दिल्ली महिला प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज दिल्ली, मंगत राम सैनी प्रधान झज्जर सैनी समाज, अधिवक्ता मुकेश सैनी युवा प्रधान सैनी समाज बहादुरगढ़, विजय सैनी तहसीलदार दिल्ली पूर्व प्रधान सैनी कॉलेज रोहतक, ज्योति सैनी नारनोल, सिकंदर सैनी भोडिय़ा खेड़ा फतेहाबाद सहित अनेक प्रबुद्ध लोग शामिल रहे।

इस मौके पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष  देवेंद्र सैनी महमिया व मीडिया कोर्डिनेटर सुरेश सैनी ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना महामारी फिर से तेजी से फैली है। जिससे बचाव करके ही हम सुरक्षित रह सकते हैं। इसी के मद्देनजर सैनी समाज ने फैसला लिया गया है वर्तमान में शादी समारोह के सीजन को देखते हुए वर व वधु पक्ष से केवल चुनिंदा लोग ही शादी समारोह में शामिल होंगे तथा इस दौरान बाहर के रिश्तेदारों को भी शादी समारोह के लिए निमंत्रण नहीं दिया जाएगा तथा न ही शहर से बाहर किसी समारोह में जाएंगे। वही समाज में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे तथा शोक संवेदना भी फोन के माध्यम से देंगे न कि भीड़ एकत्रित करके। देवेंद्र सैनी व सुरेश सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर से विक्राल रूप ले चुकी हैं। इस महामारी को हराने के लिए हमें फिर से जागरूक होने की आवश्यकता हैं। नागरिक जागरूक होंगे, तभी इस महामारी पर विजय पा सकते हैं।

error: Content is protected !!