गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से कोरोना संक्रमित हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में इलाज कराने आ रहे हैं. इसका अवाला रोहतक, करनाल और अंबाला में भी दिल्ली से मरीज आ रहे हैं. चंडीगढ़ – गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगभग 70% मरीज दिल्ली से आए हैं. इसका अवाला रोहतक, करनाल और अंबाला में भी दिल्ली से मरीज आ रहे हैं और हम यहां पर उनका इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भीड़ ज्यादा होने की वजह से दिल्ली के लोग हरियाणा के शहरों में आ रहे हैं. विज ने कहा कि इसको देखते हुये हमने सभी जिलों के उपायुक्तों को सभी जिलों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के लिए कहा है. हालांकि अनिल विज ने इसको लेकर कोई गलत बात नहीं कही उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग हरियाणा आ रहे हैं और हम उनका इलाज कर रहे हैं. बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण बढ़ी तेजी से बढ़ रहा है. Post navigation हरियाणा में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 11931 के साथ सबसे ज्यादा मामले हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार