जरूरत पड़ी तो और भी बढवाने के लिए करेंगे मांग- राव इंद्रजीत

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा ऑक्सीजन कोटा 162 मैट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन करने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने देश स्तर पर ऑक्सीजन सप्लाई की मानिटरिंग कर रही गठित कमेटी में शामिल अधिकारियों की भी प्रशंसा की है जिन्होंने हरियाणा की स्थिति को समझ कर तुरंत कोटा बढ़ाने की सिफारिश की थी और जिस पर अमल किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा के एनसीआर के जिले ना केवल अपना बल्कि दिल्ली व अन्य राज्यों के मरीजों का भी अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड मिलने के बाद संकट के दौर से गुजर रहे मरीजों के परिजनों ने हरियाणा के एनसीआर जिलों में अपना रुख किया है।

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी से संपर्क साधा था। केंद्रीय मंत्री ने कमेटी में शामिल ट्रांसपोर्ट सेक्रेट्री गिरधर अरमानी व इंडस्ट्री एवं कॉमर्स मंत्रालय कि अधिकारी श्रीमती सुभिता से दूरभाष पर बात कर उन्हें जानकारी दी थी कि हरियाणा में लगातार कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम व फरीदाबाद में सबसे अधिक कोविड मरीजों की संख्या है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हरियाणा के कुल कोविड मरीजों की संख्या का करीब 40 प्रतिशत मरीज गुरुग्राम जिले से ही हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में प्राइवेट मेडिकल सुविधाओं कि अधिक उपलब्धता को देखते हुए दिल्ली व एनसीआर से भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं ।

error: Content is protected !!