पंजाब व कलकत्ता के बीच खेले जा रहा आईपीएल क्रिकेट. आरोपियों से एक एलईडी टीवी, 09 मोबाईल व अन्य सामान बरामद फतह सिंह उजाला पटौदी। उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर की टीम ने पंजाब व कलकत्ता के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने-खेलने वाले 03 आरोपियों को गाँव घोषगढ़, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान बिजेन्द्र उर्फ बिन्नी पुत्र पालाराम निवासी गाँव घोषगढ़, थाना बिलासपुर, जिला गुरुग्राम, सुरेश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र चिंताराम निवासी गाँव घोषगढ़, थाना बिलासपुर, जिला गुरुग्राम और देवथापा पुत्र कृष्ण कुमार थापा निवासी लुम्बिनी, नेपाल हाल निवासी गाँव घोषगढ़, थाना बिलासपुर, जिला गुरुग्राम के रूप में की गई है। आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने-खिलाने पर इनके खिलाफ थाना बिलासपुर में जुआ अधिनिय के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी सुरेश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र चिंताराम भारतीय सेना में था और फौज से रिटायर होने के बाद यह हरियाणा ग्रुपडी के तहत भर्ती हुआ और पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारी है तथा वर्तमान में पटौदी में तैनात है। पुलिस टीम ने ’आरोपियों के कब्जा से एक एलईडी टीवी, 09 मोबाईल फोन्स, 01 सेटअप बॉक्स व एक वाईफाई डोंगल बरामद’ किया है। Post navigation बेहद असंवेदनशील है सीएम खट्टर, जिसे जनता के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं : सुनीता वर्मा मकान में चोरी करने की वाले 02 शातिर काबू