भिवानी/धामु  

भारत माता सेवा चेरिटीबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कुसुमेश्वर महोदव मंदिर के मंहत आचार्य माई जी महाराज ने हनुमान जयंती पर सभी हनुमान भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रेषित किया। वर्चुअल प्रवचन में उन्होने कहा कि हनुमान एक शक्ति का नाम है। कलयुग में हनुमान जी की अराधना का विशेष महत्व है। क्योकि कलयुग में हनुमान जी की कृपा से ही कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। इसलिए हमें हनुमान जी की निष्ठा से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। माई जी महाराज ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से गुजर रहा है। रोजाना इस महामारी से मौते हो रही है। ऐसे में प्रार्थना ही एक मात्र उपाय है मुक्ति का।

उन्होने कहा कि जब मनुष्य धर्म के विपरित आचरण करता है तो देवी-देवता रूष्ठ हो जाते हैें और ऐसे में महामारी के रूप में प्राकृतिक आपदा आ जाती है। ऐसे में प्रभु नाम ही नैया को पार लगा सकता है। आचार्य श्री ने कहा कि महामारी के इस संकट काल में हमें अपने घरों में रह कर भगवान का स्मरण करना चाहिए। प्रभु स्मरण से ही कष्टों से छूटकारा पाया जा सकता है। भक्तजनों से माईजी महाराज ने कहा कि हनुमान जी में कष्टों से मुक्ति दिलाने के लिए बल, बुद्धि और विद्या तीन गुण हैं। यें वें तीन गुण हैं, जो आपस में एक दूसरे को नियंत्रित कर मानव कल्याण करते हैं। उन्होने अपने उपदेश में कहा कि हमें प्रकृति और प्रभु का साथ कभी नहीं छोडऩा चाहिए, इसी में मानव का कल्याण है।

error: Content is protected !!