भिवानी/धामु गांव प्रेमनगर में मैडिकल कॉलेज बनाने तथा तीनों कृषि रद्द किए जाने की मांग को लेकर 29 अप्रैल को गांव प्रेमनगर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा। यह बात भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव नीमड़ीवाली, पहलादगढ, रूपगढ़, झरवाई, नंदगांव, ढाणा नरसाण, नवा, धीराणा आदि दर्जनों गांवो का दौरा कर किसानों को महापंचायत में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों की किसान महांपचायत में ड्यूटी भी लगाई तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस महापंचायत में भाकीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, संयुक्त किसान मोर्चा के गुरनाम सिंह चढूनी समेत अनेक नेता पहुंचेगे। किसानों को संबोधित करते हुए राकेश आर्य ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा एक तरफ तो किसानी को कॉरपोरेट घरानों को सौंपकर किसानों को मजदूर बनाना चाहती है, वही दूसरी तरफ गांव प्रेमनगर में बनने वाले मैडिकल कॉलेज को यहां न बनाकर किसानों के साथ धोखा कर रही है, जबकि प्रेमनगर के किसानों ने मैडिकल कॉलेज के लिए अपनी जमीन तक सरकार को दे दी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा से कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य किया हैं। वही उन्होंने कहा कि पहले से घाटे का सौदा बनी कृषि पर तीन कृषि कानून लादकर सरकार कृषि व किसानों को बर्बाद करना चाहती हैं। Post navigation बल, बुद्धि और विद्या से हनुमान जी मानव का कल्याण करते हैं: आचार्य माई जी महाराज भिवानी में कोरोना के अधिक केस आने पर सैक्टर-13 और विद्या नगर में बनाए कनटेंमेंट जोन